जैन समाज की महिलाओं ने पति की लम्बी उम्र एवं अक्षय सुख की प्राप्ति के लिए सौभाग्य दशमी का किया उपवास

0
2

‌फागी कस्बे के पार्श्वनाथ चैताल्य में विराजमान आर्यिका सुरम्यमति माताजी स संघ के पावन सानिध्य में चातुर्मास कालीन वाचना में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं

जैन समाज की महिलाओं ने पति की लम्बी उम्र एवं अक्षय सुख की प्राप्ति के लिए सौभाग्य दशमी का किया उपवास

जैन मंदिरों में की विशेष पूजा अर्चना –

फागी संवाददाता
फागी 4 अगस्त –

फागी कस्बे सहित परिक्षेत्र के चकवाड़ा,चोरू, नारेड़ा, मंडावरी, मेहंदवास,नीमेडा,लदाना, सहित सारे जैन समाज की महिलाओं ने आज पति की लंबी उम्र एवं अक्षय सुख की प्राप्ति के लिए सौभाग्य दशमी का उपवास किया जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने बताया कि यह पर्व विशेष रूप से नवविवाहित जैन महिलाओं द्वारा अपने पति की लम्बी उम्र और बच्चों के कल्याण के लिए मनाया जाता है, समाज की मुन्नी अजमेरा, चित्रा गोधा,शोभा झंडा एवं रेखा कठमाना ने बताया की इस दिन महिलाऐं सोलह श्रृंगार करके लहरिया चुनरी पहनकर खुशी और उत्साह पूर्वक उपवास रखती है और भगवान की विशेष पूजा अर्चना करती है, ओर कहा कि नवविवाहित महिलाएं शादी के बाद से ही उपवास रखना प्रारंभ कर देती है और यह उपवास 10 वर्षों तक हर साल किया जाता है कार्यक्रम में सुनीता मोदी एवं मन्नु बावड़ी ने बताया कि सुहाग दशमी का उपवास मूल रूप से अंतराय कर्मों के नाश के लिए किया जाता है जिससे अक्षय फल की प्राप्ति होती है और शुभ कर्मों का फल कभी नष्ट नहीं होता है, यह पर्व पापों का नाश करने वाला एवं पुण्य का फल देने वाला है।इसी कड़ी समाज के नीरज झंडा एवं अरुण गंगवाल ने बताया कि आर्यिका सुरम्य मति माताजी ने नियमित प्रवचन श्रृंखला में भरी धर्म सभा में आज लब्धीदेशना के बारे में प्रकाश डालते हुए कहा की जैन शास्त्र में लब्धि का अर्थ है प्राप्ति या क्षमता देशना लब्धी का अर्थ है उपदेश सुनने और समझने की क्षमता, देशना लब्धी सम्यक दर्शन प्राप्त करने के लिए आवश्यक पांच लब्धियों में से एक है इसका मतलब है कि एक व्यक्तिको उपदेश (देशना) सुनने,,समझने और उसे अपने जीवन में लागू करने की योग्यता होनी चाहिए यह योग्यता न केवल ज्ञान प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि उस ज्ञान को अपने आचरण में उतारना आवश्यक है। संक्षेप में लब्धि देशना का अर्थ है उपदेश को ग्रहण करने और समझने की योग्यता, महिला मंडल की सुनिता मोदी ने बताया कि कार्यक्रम में शोभा झंडा, रेखा कठमाना, सुनीता मोदी शिखा कठमाना, अर्चना डेठानी ,चांदनी बजाज, रुबल बावड़ी, प्रिया गंगवाल तथा मन्नू बावड़ी सहित अनेक महिलाओं ने सुहाग दशमी पर्व पर पूजा अर्चना करते हुए सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की, कार्यक्रम में मितेश लदाना ने बताया कि आज अग्रवाल समाज के मंत्री कमलेश चौधरी के आवास पर आर्यिका सुरम्य मति माताजी की निअन्तराय आहार चर्या हुई, आहार चर्या बाद आर्यिका श्री ने सभी श्रावक श्राविकाओं को मंगलमय आशीर्वाद प्रदान किया।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here