जैन समाज कार्यरत समाज जन को दो घंटे की छुट
राजेश जैन दद्दू
इंदौर
जैन धर्म अनुयायी पर्यूषण पर्व के दौरान देर से आ सकते है। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय एवं समस्त सरकारी आफीस में कार्यरत सभी जैन धर्म के अनुयायी कर्मचारियों को दिनांक 28.08.2025 गुरुवार से 06.09.2025 तक “पर्यूषण पर्व” के दौरान कार्यालय में 2 घंटे देरी से आने की सशर्त अनुमति है, उनके कार्यालय में देरी से आने से कार्यालय का नियमित कार्य प्रभावित नहीं होगा।
माननीय मुख्य न्यायाधीश मध्यप्रदेश के आदेश से
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha