जैन समाज का बेटा अनिमेष पाटनी होगा वीर चक्र से सम्मानित

0
4

प्रेस नोट

जैन समाज का बेटा अनिमेष पाटनी होगा वीर चक्र से सम्मानित

जिनेश कुमार जैन (राजकीय सम्मानित) ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में अदम्य साहस और वीरता का परिचय देने वाले हमारे जैन समाज के होनहार ग्रुप कैप्टन अनिमेष पाटनी को भारत सरकार द्वारा वीर चक्र से अलंकृत किया जा रहा है।

ग्रुप कैप्टन अनिमेष पाटनी मूल रूप से बारां जिले के कुंजेड़ गाँव के निवासी हैं तथा वर्तमान में उनकी माताजी अनिला पाटनी जयपुर के त्रिवेणी नगर 10-B स्कीम में निवास करती हैं।

अनिमेष पाटनी के भाई आशीष तोतुका ने बताया कि यह सम्मान महामहिम आदरणीय राष्ट्रपति जी के करकमलों द्वारा राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में आयोजित होने वाले आगामी भव्य समारोह में प्रदान किया जाएगा।

यह पूरे जैन समाज एवं जयपुर शहर के लिए अत्यंत गौरव का विषय है कि हमारे समाज का यह सपूत राष्ट्र सेवा में अद्वितीय योगदान हेतु राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हो रहा है।

जिनेश कुमार जैन
राजकीय सम्मानित
📞 98879 77479

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here