राजेश जैन दद्दू
अजमेर जैसवाल जैन समाज के होनहार गौरव विंग कमांडर अश्वनी जैन सुपुत्र स्व. श्री वीरेंद्र कुमार जैन साहबजाज- मां श्रीमती सुषमा जैन
सुपौत्र स्व. श्री राजेन्द्र कुमार जैन साहबजाज (सीमेंट वाले) परिवार का जांबाज बेटा
*राष्ट्र की सेवा मे समर्पित है धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने कहा कि वर्तमान में भारतीय वायु सेना मे विंग कमांडर पद पर जोधपुर (राज.) मे तैनात है।*सम्मपूर्ण जैन समाज भारत
गौरवान्वित है की राष्ट्र सेवा के दायित्व पूर्ण पद पर समाज का होनहार बेटा तैनात है।
आप बाल ब्रह्मचारी श्री शशांक भैयाजी के बड़े भ्राता है। आप जैन कुल गौरव है।
आपको व आपके सभी साथियों को सम्पूर्ण भारतवर्ष की जैन समाज की अनेक अनेक मंगलमय शुभकामनाएं है।की आप अपने साहसिक कर्तव्यों से दुश्मन को ठीकाने लगा दों।
* जिनके भरोसे हम सब सो रहे है वो हमारे लिए लड़ रहे है और
• सिंदूर का बदला लेने वाला भी किसी का सिंदूर है। वीर
प्रभु हमारे सभी जवानों की रक्षा करे।
जय हिंद जय भारत
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha