जैन समाज के प्रत्येक गांव एवं शहर के युवाओं एवं धर्मप्रेमी सज्जनों से विनम्र निवेदन है ।

0
1

विनम्र निवेदन
जैन समाज के प्रत्येक गांव एवं शहर के युवाओं एवं धर्मप्रेमी सज्जनों से विनम्र निवेदन है ।

आगामी एक दो दिनों में प्रत्येक जैन मंदिरों में दस लक्षण पर्व के पहले प्रतिमाओं के मांजने का कार्य किया जाएगा ।
निवेदन है कि सभी प्रतिमाओं की प्रशस्ति की विधिवत फोटो पूर्ण रूप में अच्छे मोबाइल कैमरे से लेकर प्रत्येक वेदी का एक एल्बम अलग अलग तैयार कर अपने अपने मंदिर जी में सुरक्षित रखे । प्रतिमा पर अंकित प्रशस्ति की पूरी फोटो लेने का प्रयास करे एवं किसी जानकार से प्रशस्ति को पढ़वाकर सुरक्षित करे । इस कार्य के अनेक फायदे है :1.प्रतिमा का पूरा इतिहास संवत ,प्रतिष्ठाचार्य एवं ग्राम आदि की जानकारी मिल सकेगी ।
2. किसी विषम परिस्थिति में यह एल्बम पहचान हेतु बहुत सहयोगी सिद्ध होगा ।
3. अपने पूर्वजों के नाम आदि इनसे प्राप्त हो सकेंगे ।मंदिर का इतिहास इससे ज्ञात हो सकेगा ।
4.जैन इतिहास लेखन में प्रशस्ति में अंकित जानकारी बहुत उपयोगी हो सकेगी ।
धन्यवाद
अपने मंदिर के इतिहास एवं पूर्वजों की जानकारी अगर संभव हो तो मेरे व्यक्तिगत नंबर पर शेयर करे । मेरे द्वारा जैन इतिहास पर लेखन कार्य किया जा रहा है ।इसमें आपकी प्रेषित जानकारी उपयोगी सिद्ध होगी ।
पुनः धन्यवाद
इंजिनियर अजित जैन
भोपाल
9826223009
ajit.aakriti@gmail.com
योगेश जैन संवाददाता बड़ागाँव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here