जैन समाज के 24 वें तीर्थकर भगवान महावीर के 2550 वें निर्वाणोत्सव पर चढाया 24 किलो का लाडू

0
99

आगामी 10 दिसंबर 2023 को आर्यिका ससंघ का होगा भव्य पिच्छिका परिवर्तन समारोह

फागी संवाददाता

श्री दिगम्बर जैन सहस्रकूट विज्ञातीर्थ , गुन्सी (राज.) में विराजमान परम पूज्य राष्ट्रसंत गणाचार्य गुरुवर 108 श्री विरागसागर जी महामुनिराज की सुविज्ञ शिष्या परम पूज्या भारत गौरव , सहस्रकूट विज्ञातीर्थ प्रणेत्री श्रमणी गणिनी आर्यिका रत्न 105 विज्ञाश्री माताजी के ससंघ सान्निध्य में जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर के 2550 वें वीर निर्वाणोंत्सव महोत्सव के पावन अवसर पर श्री 1008 शांतिनाथ चैत्यालय में 24 किलो का निर्वाण लड्डू चढ़ाने का सौभाग्य श्रीमान सुरेश जी, रतनलाल जी छाबडा रजवास वाले निवाई वालों ने प्राप्त किया कार्यक्रम में संघस्थ बालब्रह्मचारिणी रुचि दीदी ने अवगत कराया कि भक्तों ने भक्तिभावों के साथ भगवान महावीर स्वामी एवं गौतम गणधर स्वामी की अष्टद्रव्यों से पूजन रचाई । भगवान महावीर स्वामी के सिद्धांतों को जन – जन तक पहुंचाने का अथक प्रयास आर्यिका माताजी के द्वारा निरन्तर गतिमान है कार्यक्रम में चातुर्मास निष्ठापन के अवसर पर विधि – विधान पूर्वक क्रियायें सम्पन्न कराई गई । दीपावली के शुभ अवसर पर चातुर्मास समिति के अध्यक्ष प्रसिद्ध समाजसेवी श्रीमान अनिल कुमार जी बनेठा ने कामगार वर्ग के लिए कंबल वितरण किये एवं गुरु माँ का मंगलमय आशीर्वाद प्राप्त किया, कार्यक्रम में आगामी 10 दिसम्बर 2023 रविवार को आर्यिका ससंघ का भव्य पिच्छिका परिवर्तन समारोह एवं निर्माणाधीन 108 फीट उत्तुंग कलशाकार सहस्रकूट जिनालय के निर्माण का भव्य शुभारम्भ महामहोत्सव सम्पन्न होने जा रहा है । जिसमें पंच निर्वाण क्षेत्रों की पावन रज से पूरित 1008 ताम्र कलशों से जिनालय भूमि को आगमोक्त्व विधि – विधान पूर्वक अतिशयकारी ऊर्जा प्रदान करने का सुअवसर सभी भक्तों को मिलने जा रहा है । भारत वर्षीय सकल दिगम्बर जैन समाज के लिए आह्वान 29 वें साधनामय चातुर्मास समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार जी जैन बनेठा, मंत्री राजेन्द्र जी बगडी , कार्याध्यक्ष सुनील जी भाणजा निवाई द्वारा इस महाआयोजन को धर्म प्रभावना के निमित्त सम्पन्न कराया जायेगा । इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनकर सातिशय पुण्यार्जन प्राप्त करने के लिए सारे सकल जैन समाज से पुरजोर अपील की गई है।

राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here