जैन समाज हर्षित हुआ राजेश जैन दद्दू

0
4

जैन समाज हर्षित हुआ
राजेश जैन दद्दू
बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर हुए बहुचर्चित उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता जैन रत्न पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने कहा कि यह विजय उनके व्यक्तिगत राजनीतिक कद को मजबूत करती है, और जैन समाज भी आप की जीत से गौरवान्वित है। आज शुक्रवार को हुई मतगणना में प्रमोद जैन भाया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को भारी मतों के अंतर से पराजित किया। अंतिम आंकड़ों के अनुसार, भाया जी ने लगभग 15,594 वोटों के बड़े अंतर से यह सीट जीती।
इस जीत के साथ, प्रमोद जैन भाया ने अंता विधानसभा क्षेत्र से चौथी बार विधायक बनने का कीर्तिमान स्थापित किया है। उनकी यह लगातार सफलता क्षेत्र की जनता के बीच उनकी मजबूत पकड़, जनसंपर्क और विकास कार्यों के प्रति अटूट विश्वास को दर्शाती है।आप की जीत पर राष्ट्रीय जिनशासन एकता संघ और विश्व जैन संगठन एवं जैन राजनीतिक चेतना मंच के राजेश जैन दद्दू एवं मयंक जैन ने भाया जी की ऐतिहासिक विजय पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। संगठनों ने आशा व्यक्त की है कि प्रमोद जैन भाया जनसेवा के साथ-साथ सामाजिक सद्भाव और धार्मिक उत्थान के कार्यों में भी अपना सहयोग जारी रखेंगे।
प्रमोद जैन भाया ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह मेरी नहीं, अंता की जनता की जीत है। मैं क्षेत्र के हर नागरिक का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने मुझ पर अपना विश्वास जताया है। मैं वादा करता हूँ कि यह जीत विकास और जनसेवा की मेरी प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगी।”इस जीत पर जैन समाज के वरिष्ठ जन डॉ जैनेन्द्र जैन अमित कासलीवाल हंसमुख गांधी टीके वेद नरेंद्र वेद सुभाष काला अशोक मेहता निर्मल कासलीवाल डीके जैन डीएसपी मनोहर झांझरी सुशील पांड्या एवं रेखा जैन श्रीफल श्रीमती मुक्ता जैन आदि समाज जन ने समाज के लिए आप की जीत को बहुमुल्य बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here