जैन समाज बूंदी द्वारा समाधिस्तसंत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के गुनानुवाद हेतु सामूहिक विंनयांजलि

0
38

संपूर्ण भारतवर्ष मे संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर जी महाराज को विनियांजलि एवं गुणानुवाद के के अंतर्गत सकल जैन समाज बूंदी द्वारा श्री दिगंबर जैन बघेलवाल छात्रावास में भावपूर्ण विनयांजलि का आयोजन किया गया
इस अवसर पर बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने आचार्य श्री को विनियांजलि देते हुए कहा कि भारतवर्ष की पावन धरा पर संत विद्यासागर जी महाराज के रूप में जन्म लिया संत लोगों के दिशा एवं दशा बदलने का कार्य करते हैं।
आचार्य विद्यासागर जी महाराज त्याग एवं तपस्या करुणा की मूर्ति थे उन्होंनेसंपूर्ण जीवन मानवता के कल्याण दीन दुखियों के कल्याण जीव दया के कल्याण एवं उत्थान के लिए समर्पित किया और स्वयं का जीवन ईश्वर को समर्पित किया।
श्री शर्मा ने विनियाजलि में कहा कि आचार्य विद्यासागर जी महाराज जी एक ऐसे संत थे जिन्होंने जैन धर्म के धार्मिक स्थलों को
पर्यटन स्थल घोषित होने का पूर्ण जोर विरोध किया उनके विरोध के चलते सभी धार्मिक स्थलों को पर्यटन स्थल से बनने से रुक गए।
आचार्य श्री विलक्षण प्रतिभा के धनी थे। बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने आचार्य श्री को भारत रत्न देने की भी मांग की
विंनयांजलि सभा में सकल जैन समाज के अध्यक्ष ओम प्रकाश जैन बूंदी महिला महा समिति की अध्यक्ष सुमन कासलीवाल खंडेलवाल सरावगी समाज संस्थान के अध्यक्ष रविंद्र काला जी बूंदी बघेरवाल प्रांत के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र जैन हरसोरा बबीता गंगवाल आदित्य भंडारी मयंक शास्त्री राजेंद्र जैन अजेता वाले सुनीता हरसोरा एवं संभावनाथ दिगंबर जैन पाठशाला की छात्राओं ने विन्यांजलि अर्पित की
इस अवसर पर सकल जैन समाज के संरक्षक त्रिलोक चंद जैन वार्ड पार्षद टीकमचंद जैन देवपुरा बघेरवाल समाज के अध्यक्ष विनोद जैन मंत्री ओम जैन ठग नैनवा रोड जैन समाज के अध्यक्ष बिरधी चंद जेन ऋषभ नोसनदा नवीन गंगवाल शकुंतला काला विमल बड़जात्या अनिता हरसोरा मनोजपेठावालेअनिलहरसोरा योगेंद्र कासलीवाल सुरेंद्र छाबड़ा नीतू कासलीवाल सहित कई हजारो की संख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित हुए
विंनयांजलि सभा का संचालन एडवोकेट संजय कुमार जैन ने किया एवं सर्वप्रथम आचार्य श्री के चित्र पर दीप प्रवजलन किया मंगलाचरण मयंक शास्त्री ने किया
सकल जैन समाज के मंत्री महावीर जैन (अजेता वाले)ने धन्यवाद ज्ञापित किया
रविन्द्र काला
जेन गजट संवाददाता बूंदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here