इस वसुंधरा पर धरती के देवता हमारे संत भगवंत चाहे वह किसी भी संघ के हौ किसी भी पंथ के हो किसी को भी उनके विरुद्ध असत्य, अनर्गल और अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने का कोई अधिकार नहीं है। विश्व जैन संगठन के प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने कहा कि सारे दिगंबर श्वेताम्बर मुनि ,आचार्य, उपाध्याय आदि सभी तीर्थंकर सम उपकारी होते हैं। यदि हम उनके विचारों से असहमत हों तो भी हमें उनके प्रति विनय और आदर का भाव रखना चाहिए। इंदौर नगर के मुनि निंदक अरविंद जैन ने श्रंमण संस्कृति के महामहिम समाधीष्ट आचार्य श्री विद्यासागर जी एवं अन्य संतो के विरुद्ध जो अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया हे उसकी हम घोर निंदा करते हैं और स्थानीय शासन प्रशासन से मांग करते हैं कि अरविंद जैन के विरुद्ध जैन समाज की भावनाओं को आहत करने का जो दुष्कृत किया है वह बहुत निंदनीय है अतः उसके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पुलिस प्रशासन उसे तुरंत गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध जैन समाज की भावनाओं को आहत करने एवं सद्भाव बिगाड़ने के आरोप में उचित कार्रवाई करे । इंदौर दिगम्बर जैन समाज कै वरिष्ठ समाजसेवी डॉ जैनेन्द्र जैन महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोहर झांझरी टीके वेद हंसमुख गांधी मयंक जैन विपुल बाझंल भुपेंद्र जैन आदि ने अरविंद जैन को समाज से निष्कासित कर इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सजा दिलाई जाए।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha