नैनवा जिला बूंदी 1 जून शनिवार 2024
केकड़ी नगर में आदित्य सागर महाराज को दिगंबर जैन 20 पथ समाज नैनवा प्रवास के लिए के लिए श्रीफल भेंट किया
केकड़ी के दिगंबर जैन मंदिर में नैनवा समाज द्वारा नैनवा प्रयास के लिए संपूर्ण कार्यकारिणी ने श्रीफल भेंट किया
दिगंबर जैन 20 पथ समाज की संपूर्ण कार्यकारिणी द्वारा
अध्यक्ष कमल कुमार जैन मारवाड़ा
विनोदकुमार जैन मारवाड़ा
आशीष कुमार जैन मोडीका
महावीर कुमार जैन सरावगी
विनोद कुमार जैन बनी
नरेंद्र कुमार जैन भरनी वाला कैशियर
निर्मल कुमार जैन मोडीका
श्री अशोक जैन अध्यापक श्री ज्ञानचंद जी हरसोडा
नेमीचंद जी जैन बनेठा वाले
जयंत कुमार जैन सोगानी नैनवा
महाराज जी आदित्य सागर जी ने सभी भक्तों को अपना आशीष दिया एवं कहा धर्म की प्रभावना से बढ़कर कोई प्रभावना नहीं है
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान