माता पिता ने घर से ललिता को दी अंतिम विदाई
मुरैना (मनोज जैन नायक) दीक्षार्थी अनीता दीदी एवम ललिता दीदी की विनौली शोभायात्रा और गोद भराई के आयोजन हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हुए ।
श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती बड़ा मंदिर के पूर्व अध्यक्ष महेशचंद जैन बंगाली ऋषभ इंटर प्राइजेज के निज निवास पर सैकड़ों साधर्मी बंधुओं की उपस्थिति में दोनों दीक्षार्थी बहिनों की दीक्षा पूर्व आहारचर्या एवम गोद भराई का आयोजन किया गया ।
दोपहर में दीक्षार्थी बहिन ललिता दीदी के परिजन पवन जैन राहुल जैन बजाज परिवार (बिचपुरी वाले) के यहां हल्दी, मेहंदी का आयोजन हुआ । सभी परिजनों, रिश्तेदारों ने हर्षोल्लास के साथ दीक्षार्थी बहिनों को मेंहदी एवम हल्दी लगाकर उनकी घर से अंतिम विदाई की तैयारी की ।
विदाई के समय आंखों से वही अश्रुधारा –
जब परिजन ललिता दीदी को जैनेश्वरी आर्यिका दीक्षा हेतु अंतिम विदाई कर रहे थे, तब उपस्थित सभी की आंखों से अश्रु धारा वह रही थी । ललिता दीदी के माता, पिता, भाई, भाभी एवम अन्य सभी लोग उनसे गले मिलकर उन्हें अंतिम विदाई दे रहे थे, तब वे सभी भी अपने आसुओं को रोक नहीं पा रहे थे । लेकिन दीक्षार्थी ललिता बहिन मुस्कराती हुई सभी से विदा ले रही थीं ।
पूज्य गुरुदेव सराकोद्धारक आचार्यश्री ज्ञानसागर जी महाराज की आज्ञानुवर्ती शिष्या बाल ब्रह्मचारिणी अनीता दीदी एवम ललिता दीदी को हार, मुकुट एवम गहनों से सुसज्जित कर पवन जैन, सुनीता जैन, राहुल जैन ने घोड़ा बग्घी में बैठाया । अपार जनमानस की उपस्थिति में भव्य विनोली शोभायात्रा बिचपुरी वाले बजाज परिवार के यहां से प्रारंभ हुई । शोभायात्रा बाजपेई गली, गोपीनाथ की पुलिया, जैन मंदिर रोड, सदर बाजार, हनुमान चौराहा, सराफा बाजार, लोहिया बाजार होती हुई बड़ा जैन मंदिर मुरैना पहुंची । विनोली शोभा यात्रा का अनेकों जगह स्वागत किया गया । सभी लोग भगवान महावीर की जय जयकार कर रहे थे । महिलाएं भक्तिमय वातावरण के साथ जिनेंद्र प्रभु के भजन आदि का गायन करती हुई चल रहीं थी । दीक्षार्थी बहिनों की साथी बहिनें सरिता दीदी, मंजुला दीदी भी बग्घी पर विराजमान थीं
गोद भराई के कार्यक्रम में उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए बाल ब्रह्मचारिणी अनीता एवम ललिता दीदी ने कहा कि जैन कुल में जन्म लेने के बाद सभी श्रावकों का अंतिम लक्ष्य जैनेश्वरी दीक्षा धारण करना होता है। पूज्य गुरुदेव ने हमें जो संस्कार दिए थे । उसी का परिणाम है कि हम आज संयम के मार्ग की ओर कदम बढ़ा रहे हैं । तत्पश्चात पंडित महेंद्रकुमार शास्त्री, पंडित राजेंद्र शास्त्री मंगरोनी, पंडित नवनीत शास्त्री, मुन्नीदेवी साहुला सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया ।
अंत में उपस्थित सभी साधर्मी बंधुओं, माता बहिनों ने पंच मेवा से दीक्षार्थी बहिनों की गोद भराई की । इस अवसर पर प्राचार्य अनिल जैन, विनोद जैन, राजेंद्र भंडारी, एडवोकेट धर्मेंद्र जैन, प्रेमचंद जैन, ओमप्रकाश जैन, सतेंद्र जैन, अतुल जैन, जिनेश जैन, सोनू जैन, पंकज जैन, विजय जैन, सुनील जैन, ब्रजेश जैन, दिनेश जैन, मनीष जैन, राजकुमार जैन, प्रवीण जैन, निर्मल जैन, नितिन जैन, नत्थीलाल जैन, रमाशंकर जैन, महेश जैन, योगेश जैन, ऋषभ जैन, आशीष जैन, सचिन जैन सहित सैकड़ों की संख्या में साधर्मी बंधु, माता बहिनें एवम युवा साथी उपस्थित थे ।
ज्ञातव्य हो कि उत्तर भारत के प्रथम दिगम्बराचार्य शांतिसागर जी महाराज छाणी परंपरा के सप्तम पट्टाचार्य श्री ग्येयसागर जी महाराज के कर कमलों से अतिशय क्षेत्र बड़ागांव बागपत में सोमवार 20 जनवरी को बाल ब्रह्मचारिणी अनीता दीदी एवम ललिता दीदी की भव्य जैनेश्वरी आर्यिका दीक्षा होने जा रही है । उक्त महोत्सव के साक्षी बनने हेतु मुरैना से बड़ागांव जाने बाबत जैन मित्र मंडल मुरैना द्वारा बसों की व्यवस्था की गई है । उक्त बसें शनिवार 18 जनवरी की रात्रि को बड़ागांव रवाना होंगी ।