जैन रत्न प्रदीप जी कासलीवाल की जन्म जयंती में

0
2

मेडिकल इक्विपमेंट बैंक का शुभारंभ
राजेश जैन दद्दू
इंदौर
दिगंबर जैन समाज के पितृपुरुष, समाज रत्न स्वर्गीय प्रदीपकुमारसिंह जी कासलीवाल की 77वीं जन्म जयंती पर आज महावीर ट्रस्ट (बाल कल्याण एवं शोध संस्थान केंद्र) एवं दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन द्वारा आज सेवा दिवस के रूप में मनाया गया ।
आज महावीर ट्रस्ट कीर्ति स्तंभ इंदौर पर समाज हेतु मेडिकल इक्विपमेंट बैंक योजना का शुभारंभ अतिथि दिगंबर जैन समाज के शिरोमणि संरक्षिका श्रीमती पुष्पाजी कासलीवाल, पार्षद राजीव जैन, दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश जी विनायका, महावीर ट्रस्ट अध्यक्ष अमितजी कासलीवाल, महामंत्री बाहुबली जी पांड्या, कोषाध्यक्ष आदित्य कासलीवाल के कर कमलों द्वारा शुभारंभ किया गया । फेडरेशन के मिडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया कि
इस अवसर पर महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल ने बताया महावीर ट्रस्ट द्वारा बाल कल्याण एवं मानव सेवा के कार्यों को निरंतर जारी रखा है जिसमें आज मेडिकल इक्विपमेंट बैंक योजना चालू कर रहे हैं जिसके लिए समाज जनों को रिकवरी बेड, स्लाइन स्टैंड, पल्स ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन किट, बैसाखी, व्हीलचेयर, मेडिकल दवाई टेबल, इलेक्ट्रिक साइकिल आदि की सुविधा नाम मात्र शुल्क पर महावीर ट्रस्ट रीगल चौराहा कार्यालय से उपलब्ध कराएंगे । ट्रस्ट द्वारा बहुत से इक्विपमेंट मंगवा लिए गए हैं और भी बहुत से बाकी है जिसे आप समाजजन जो आपके यहां पर सेवा में नहीं आ रहे हो या अपने परिवार जनों की स्मृति में देना चाहते हो वह भी यहां पर देकर पुण्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं ।
आज महावीर ट्रस्ट को मेडिकल इक्विपमेंट में श्री विमल जी अजमेर परिवार एवं श्री ब्रजेश जी कासलीवाल द्वारा भेंट किए गए, ट्रस्ट लगातार इस कार्य को वृहद स्तर पर चालू करेगा । अमित जी कासलीवाल ने बताया महावीर ट्रस्ट ने कोविड वैक्सीन में इंदौर में सबसे ज्यादा 2 लाख टीके आम जनता को लगवाकर प्रथम स्थान का केंद्र बनाया है ।

महावीर ट्रस्ट द्वारा प्रोजेक्ट सुनो के अंतर्गत 6000 बच्चों के कानों का प्रशिक्षण, जांच आदि की गई है जिसमें 100 बच्चों को कान की मशीन उपलब्ध कराई गई है आज भी एक आज 7 वर्ष के बालक शशांक सिंह उज्जैन को करीब पचास हजार की दोनों कान हेतु मशीन अतिथियों द्वारा भेंट की गई ।

फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश जी विनायका ने कहा कि प्रदीप जी कासलीवाल की 77वीं जन्म जयंती को पूरे देश के सोशल ग्रुप के माध्यम से सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है ।
कार्यक्रम में नमो नवकार सेवा आश्रम के बच्चों ने जैन धर्म पर आधारित नृत्य की प्रस्तुति दी गई । फेडरेशन ने आश्रम को अनाज का सामान भेंट किया गया । कार्यक्रम का मंगलाचरण सुनीता सेठी, कुसुम पांड्या, श्रीमती मोदी, आशा सोनी पूर्व पार्षद ने किया । कार्यक्रम में महावीर ट्रस्ट के ट्रस्टी विजय काला, अशोक खासगीवाला, प्रियदर्शी जैन, फेडरेशन के रीजन अध्यक्ष विपुल अजमेरा, सचिव रितेश पाटनी, सामाजिक संसद इंदौर के महामंत्री सुशील पांड्या, राजेंद्र सोनी, आरके जैन एक्सरसाइज, अष्टापद तीर्थ के महामंत्री कीर्ति पांड्या, ललित बड़जात्या, जिनेंद्र कासलीवाल, अतुल गोईल, आशीष जैन सुत वाला, संजय पपड़ीवाला, रमेश बड़जात्या, अरविंद जैन, संजय जैन अहिंसा, चक्रेश जैन, होलासजी सोनी, ऋषभ जैन, जेके जैन फॉरेस्ट, अनिल खासगीवाल, सुरेश ठौरा, गिरीश रारा, मनीष जैन पुष्प, ललित राठौर आदि श्रेष्ठीजन, उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here