जैन पत्रकार संगोष्ठी संपन्न हुई जिला कोटा में
तलवार से गर्दन को काटा जाता है कलम से कर्मों को काटा जाता है
आचार्य प्रज्ञा सागर महाराज
13 सितंबर शनिवार को जिला कोटा में महावीर नगर प्रथम में वर्षा योग कर रहे आचार्य परम पूज्य तपो भूमि प्रणेता आचार्य108 श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज के सानिध्य में जैन पत्रकारों का प्रथम सत्र 9:00 बजे प्रारंभ हुआ
भगवान के दीप प्रज्वलित के लिए प्रथम पुरस्कार अवार्ड विजेता प्रदीप जैन पत्रकार रायपुर परिवार को द्वारा
आचार्य श्री द्वारा ही प्रदीप कुमार को अपने हाथ हाथों से तिलक लगाकर समिति द्वारा सम्मानित किया गया
पूरे समिति का स्वागत सम्मान किया गया
द्वितीय पुरस्कार समाचार जगत के स्वर्गीय राजेंद्र जी गोधा के शैलेंद्र जी गोधा को सम्मानित किया गया
प्रथम सत्र मंगलाचरण की प्रस्तुति के लिए श्रीमती उषा पाटनी इंदौर को
समारोह की अध्यक्षता रमेश जी पिं तिजारिया महामंत्री उदयभान जैन सनावद के राजेंद्र महावीर मंच संचालन राकेश जैन चपलमन सागर से आए सुनील जैन आकाश जैन अपने-अपने विचारों से जैन पत्रकारों संगोष्ठी मे लोगों को अवगत किया
आचार्य श्री ने बताया कि देशभर से आए पत्रकारों विद्वानों लेखाकार यहां पर पहुंचे हैं बड़ा शोभनीय दिन है आचार्य ने बताया कदम और कलम दोनों ही आगे बढ़ते हैं कदम से आगे बढ़ा जाता है कलम चलाकर लोगों को ज्ञान कराया जाता है
उन्होंने यह भी बताया की सभी पत्रकारों को अपनी लेखनी से अच्छे-अच्छे समाचार प्रकाशित करना चाहिए लोग नाम से समाचार को पढ़ें कहीं पत्र पत्रिकाएं अच्छी सामग्री के अभाव में लोगों ने पढ़ना बंद कर दिया जिसके कारण वह अखबार पत्र पत्रिकाएं बंद हो गए उन्होंने यह भी कहा कि तलवार काटने का काम करती है कलम जोड़ने का काम करती है
दोपहर को सामूहिक भोज संपन्न हुआ
द्वितीय सत्र दोपहर 3:00 बजे मंगलाचरण से शुभारंभ हुआ जिसमें संपूर्ण राजस्थान एम पी यूपी के कलम कारो ने अपने-अपने विचारों से संबोधित किया
जिसमें पारसमणी कोटा श्रीमती साधना जी श्रीमती रेखा जी महावीर सरावगी नैनवा रामगंज मंडी अभिषेक जैन लुहाड़िया ,डॉक्टर कल्पना जैन नोएडा,
सुरेंद्र जैन रामगंज मंडी ,उषा पाटनी इंदौर, उदयभान महामंत्री, रमेश जैन चपनमन द्वारा मंच संचालन किया
आचार्य श्री प्रज्ञा सागर महाराज को सगोष्ठी में 135 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहा है जैन गजट पेपर की प्रतियां
भेंट की जिसमें राजा बाबू गोधा फागी महावीर सरावगी नैनवा रविंद्र काला बूंदी पारसमणी कोटा प्रकाश बड़जात्या टोनी जैन नैनवा अभिषेक गर्ग नैनवा आदि पत्रकारों ने पत्रिका भेंट की
आचार्य प्रज्ञा सागर महाराज ने सभी पत्रकारों से 6 प्रश्न लिखा कर प्राप्त किए उनको जैन स्मारिका द्वारा प्रकाशित कराया जाएगा 300 प्रश्नों को भगवान के समोशरण की तरह आचार्य उनका जवाब देंगे
अंतिम दौर में देशभर से आए सभी पत्रकारों का समिति द्वारा तिलक माला आचार्य श्री का प्रश्न चिन्ह बैग भैटकर स्वागत सम्मान किया
प्रज्ञा सागर महाराज ने बताया की पत्रकार गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य रहा कि पत्रकार हमेशा अपनी कलम से देश राष्ट्रीय समाज संतों की वाणी को प्रकाशित करने में पूरा-पूरा समय निकालकर योगदान प्रदान करते रहें
उनकी कलम ही आज देश की आंखें हैं उनकी कलम ही उनकी पहचान बनाती है कलम के द्वारा ही जगह-जगह पर पत्रकारों को सम्मानित किया जाता है
अच्छा से अच्छा लेख लिखने का पत्रकार प्रयास करें लोग पढ़ कर ज्ञान प्राप्त कर अपने जीवन में उतरे
संगोष्ठी के समापन से पूर्व आचार्य श्री ने सभी पत्रकारों को अपने पास बुलाकर अपना-अपना फोटो निकलाकर कर आशीष दिया
महावीर कुमार सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान