गणिनी आर्यिका रत्न 105 भारत गौरव स्वस्ति भूषण माताजी स संघ के पावन सानिध्य स्वस्तिधाम , जहाजपुर में होगा राष्ट्रीय जैन पत्रकार महासंघ सम्मेलन
जैन पत्रकार महासंघ करेगा तीन पत्रकारों को जैन पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित
फागी संवाददाता
जहाजपुर स्वस्तिधाम तीर्थ स्थल पर 22 -23 मार्च 2025 को परम पूज्य गणिनी आर्यिका रत्न भारत गौरव 105 श्री स्वस्ति भूषण माताजी ससंघ के सानिध्य में श्री दिगंबर जैन मुनि सुव्रतनाथ अतिशय क्षेत्र स्वस्ति धाम जहाजपुर, भीलवाड़ा में जैन पत्रकार महासंघ का सम्मेलन आयोजित होगा जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन ने अवगत कराया कि उक्त अधिवेशन में पत्रकारिता क्षेत्र में योगदान देने वाले तीन वरिष्ठ व श्रेष्ठ लेखक, विद्वान, पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा ,महासंघ के निर्णय अनुसार निर्णायक मंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जैन तिजारिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेंद्र जैन महावीर सनावद , राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन जयपुर, राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री सुनील जैन संचय ललितपुर, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिलीप जैन जयपुर 3 वरिष्ठ व श्रेष्ठ पत्रकारों का चयन करेंगे
प्रथम अवार्ड अविराम कर्मयोगी ,जैन रत्न ,समाज भूषण श्री राजेंद्र के गोधा स्मृति में , दूसरा अवार्ड वागड गौरव, कालिंजरा रत्न , देहदानी श्री सोहनलाल गांधी स्मृति में , तीसरा अवार्ड परम पूज्य आचार्य श्री योगीन्द्र सागर महाराज जी की स्मृति में जैन पत्रकारिता पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे ,राष्ट्रीय अधिवेशन में तीर्थों के संरक्षण में पत्रकारों का योगदान व भूमिका विषय पर चिंतन व मन्थन , जैन पत्रकार महासंघ की सामान्य बैठक आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे उक्त अधिवेशन में देश के विभिन्न प्रांतो से जैन पत्रकार, विद्वान व लेखक उपस्थित होंगे, उक्त पत्रकार महासंघ के राजाबाबू गोधा ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां जोर शोर से चल रही है।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान