जैन पत्रकार महासंघ के अधिवेशन में जैन गजट पेपर को पत्रिकाओं पत्रकारों ने आयिका स्वस्तिक माताजी को माता जी को भेंट किया

0
32

जैन गजट संवाददाता महावीर सरावगी नैनवा
9 जून रविवार मुनि सुव्रतनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र कैशवंराय पाटन पर आयिका स्वस्ति भूषण माता जी के सानिध्य में प्रथम दौर में शिक्षण प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ
दोपहर को 2:00 बजे गुरु माता के सानिध्य में भगवान मुनिसुव्रत नाथ स्वामी के सभी पदाधिकारी ने दीप प्रजलित किया
राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश तिजारिया राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन मुख्य संयोजक संचालन राकेश जैन चपलमन पारस जैन कोटा जिला बूंदी के संयोजक महावीर कुमार सरावगी नैनवा चक्रेश जैन जयपुर पारसमणी कोटा रविंद्र जैन काला बूंदी पदम जैन शाह जजावर त्रिलोक जैन खटकड विमल कुमार जैन बूंदी का गोठड़ा स्थानीय संयोजक मुकेश जैन पाटन आदि पदाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम के शुभारंभ हुआ
अतिशय क्षेत्र के अध्यक्ष गुलाबचंद चुनावाले मंत्री राजेंद्र जैन आदि पदाधिकारी ने सभी पत्रकारों का स्वागत सम्मान कर माताजी के सानिध्य में एक-एक बैग पत्रकारों को भेट किया
सभी पेपरो में सबसे पुराना 129 वर्ष जैन गजट पेपर को माताजी ने अपना आशीष दिया एव कहा यह बहुत प्राचीन पेपर है इसके पत्रकार अपनी लेखनी से साधु संतों के सत उपदेश देश के कोने में भेजने का कार्य करते हैं संपूर्ण राजस्थान से बड़े-बड़े पत्रकार लेखक विद्वान ने पहुंचकर अपने अपने विचारों से अवगत किया जैन गजट से पारसमणी जैन कोटा रविंद्र जैन बूंदी महावीर सरावगी नैनवा अभिषेक लुहाड़िया रामगंज मंडी पदम जैन शाह जजावर त्रिलोक जैन खड़कड़ विमल जैन बूंदी गोठणा आदि पत्रकारों द्वारा जैन गजट पेपर की प्रतिया कीभेंट की
राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन ने बताया की जैन पत्रकारों की संख्या अब तक 176 हो चुकी है हर जैन मंदिर में शास्त्र की गदी लगाई जावे जैन पत्रकार अधिवेशन में 10 नए पत्रकारों की संख्या भी बड़ी
अध्यक्ष रमेश जैन तिजारिया ने बताया कि सभी जैन पत्रकारों को सरकार द्वारा सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पूरे प्रयास किया जा रहे हैं सभी जैन क्षेत्रों पर जैन पत्रकारों को सुविधा उपलब्ध होगी
राजेंद्रमहावीर सनादय ने बताया कि जैन दर्शन अहिंसा का मार्ग है सभी लोग इस पर चलें तो पुलिस थाना की आवश्यकता ही नहीं
राकेश जैन चपलमन ने बताया आज के युग में प्रिंट मीडिया का बहुत बड़ा महत्व है इसके द्वारा ही खबर बहुत जल्दी प्रकाशित होकर लोगों तक पहुंचती है
माताजी ने अभिषेक लुहाड़िया मीडिया प्रभारी रामगंज मंडी महावीर सरावगी नैनवा पारसमणी रविंद्र जैन जैन पत्रकारों को लेखनी समाचार में विशेष सामग्री लिखने का पेपर की छवि उज्जवलता पेपर आने का पाठकों को इंतजार रहता है
सुनील जैन संजय ने बताया कि दिल्ली में 750 जैन पत्रिकाओं का रजिस्ट्रेशन है ज्ञान सागर महाराज के द्वारा तिजारा में में बताया था कि पत्रकारों की कलम वह कलम है सरकार को सोचने पर विवश करती है
गुरु मां आयिका स्वस्तिक भूषण माता जी के सानिध्य में 25 00वर्ष पुराना मंदिर जिनक्षिण होने से अब नया जीनालय भव्य रूप नौका विहार जहाजपुर की तरह बनाया जाएगा जिनालय का कार्य तीव्र गति पर चल रहा है
माता ने बताया की अखबारों में सभी सामग्री होना चाहिए अच्छे पत्रकारों को अनुभवी पत्रकारों मार्गदर्शन प्राप्त करना चाहिए
माता ने यह भी बताया पेपर में मुख्य समाचार संदेश पत्रिका की खोज के मुख्य सामग्री आदि होने पर ही वह पेपर की छवि उज्जवलता को प्राप्त होती है माता ने कहा जिस प्रकार पेड़ को जितना गहरा खोदोगे उतना ही पेड ऊंचाइयों पर पहुंचेगा जिस प्रकार कुएं में पानी सिरों द्वारा आता है इस प्रकार अपने ज्ञान को बांटने पर ज्ञान बढ़ेगा कम कभी ना होगा
सभी पत्रकारों को गुरु माता ने अपने आशीष में कहा कि अपनी कलम सदैव धर्म के क्षेत्र में बढ़ाने पर आपकी पहचान देश व समाज में अनोखी होगी
अध्यक्ष एवं महामंत्री द्वारा सभी बाहर से पधारे गए जैन पत्रकारों का आभार व्यक्त किया
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here