जैन पाठशाला से छोटे बच्चों को मिला है सत्य अहिंसा का ज्ञान

0
4

नैनवा जिला बूंदी
28 मई बुधवार 2025
अग्रवाल दिगंबर जैन बड़े मंदिर में आदिनाथ दिगंबर जैन संस्कार पाठशाला का शुभारंभ 2016 में आर्यिका विशुद्ध मति माताजी के प्रेरणा से शुभारंभ हुआ था
तब से ही आज यहां निमित्त पाठशाला में 30 से 35 छात्र छात्राएं जैन धर्म की शिक्षा प्राप्त करने पहुंचते हैं 10 वर्षों से पाठशाला के छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बालकों ने जैन प्रवक्ता महावीर सरावगी को बताया कि प्रतिदिन देव दर्शन करते हैं रात्रि भोजन नहीं करते पानी छानकर पीते हैं और भगवान की पूजन विधि पूर्वक करना हमें हमारी टीचर ने सिखाया है इन बच्चों ने बताया
छोटे बच्चों में मनन मोडीका अवंतिका दिवांशु प्राक्षी जैन अयासी जैन अरहम जैन सरावगी
इस जैन पाठशाला में छोटे बच्चों को संस्कारित करने में श्रीमती संगीता जैन मोडीका अंजु मोडीका रीना सेठिया रीना मोदी का उषा ठाकुर शिल्पा मरोड़ा रीना मोदी का इनके अथक प्रयासों से इन छोटे नन्हे मुन्ने बालकों ने भगवान महावीर के सिद्धांत धर्म किसे कहते हैं
सदैव सच्चे बोलना चाहिए झूठ पाप का कारण है इन बच्चों ने बताया
बच्चों में पाठशाला से संस्कार मिले की रात्रि भोजन नहीं करना चाहिए पानी छानकर पीना चाहिए भगवान की पूजन विधि पूर्ण कैसा करना चाहिए यह हमें हमारी टीचर ने बताया
आज के छोटे बच्चे ही कलके भाविक देश के नागरिक बनेंगे
धर्म के संस्कार उत्पन्न होना बहुत जरूरी है धर्म ही मनुष्य की पहचान बनाता है
दिगंबर जैन समाज प्रवक्ता महावीर सरावगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here