जैन पाठशाला जनकपुरी के तृतीय वार्षिक उत्सव में किया 91 विद्यार्थियों को पुरस्कृत
24 विद्यार्थियों ने “सिद्धांत प्रभाकर” की त्रिवर्षीय परीक्षा उत्तीर्ण कर समाज को किया गौरान्वित
फागी संवाददाता
जयपुर – 23/11/25 जयपुर शहर में जैन पाठशाला जनकपुरी जयपुर का तृतीय वार्षिक उत्सव रविवार को उत्साह पूर्वक संयम भवन जनकपुरी जैन मंदिर में मनाया गया , कार्यक्रम में पाठशाला के मार्गदर्शक शिखर चंद जैन ने समाज में पाठशाला की उपयोगिता व महत्व को समझाया साथ ही स्वाध्याय की आवश्यकता को बताया पाठशाला के मुख्य संयोजक पदम जैन बिलाला ने बताया कि संस्कारों की जनक पाठशाला, श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर के पाठशाला एवं द्वादश वर्षीय पाठ्यक्रम को वर्ष 2022 से संचालित कर रही है ।जिसमे वर्तमान में 156 विद्यार्थी पंजीकृत है ।इससे पूर्व बच्चों द्वारा मंगलाष्टक व मंगलाचरण , जे के जैन लाड देवी व रमेश राज चौधरी द्वारा दीप प्रज्वलन , किरण शिखर चंद जैन द्वारा मंगल कलश स्थापन एवं सोभाग पाटनी परिवार बँथली द्वारा जिनवाणी स्थापित की गई ।
पाठशाला के संयोजक राजेन्द्र ठोलिया व तारा चंद गोधा के अनुसार कार्यक्रम में पाठशाला के बाल संस्कार व सिद्धांत प्रवेशिका के 30 छोटे विद्यार्थियों को एवं द्वादश वर्षीय पाठ्यक्रम के 61 बड़े विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने के साथ ही द्वादश वर्षीय में नए जुड़े 20 विद्यार्थियों का स्वागत संरक्षकों व गणमान्य जनों द्वारा किया गया । इधर जनकपुरी समाज को गौरान्वित करने वाले द्वादश वर्षीय पाठ्यक्रम में तीन वर्ष का पाठ्यक्रम पूर्ण कर उत्तीर्ण होने वाले 24 विद्यार्थियों को श्रमण संस्कृति संस्थान से प्राप्त “सिद्धांत प्रभाकर” का प्रमाण पत्र किरण शिखर चंद जैन द्वारा देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में मंदिर प्रबंध समिति , महिला मंडल , जैन युवा मंच सहित समाज जन की गरिमा मय उपस्थिति रही ।अंत में जिनवाणी स्तुति के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन हुआ ।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान














