जैन मुनियों पर लाठी डंडे से हमला कर लहुलुहान किया

0
6

घटना के विरोध में नीमच के पास सिंगोली ग्राम आसपास के गांव बंद रहे
महावीर कुमार जैन सरावगी तय जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
घटना 13 अप्रैल रात्रि की है ग्राम कच्छावा हनुमान मंदिर में रात्रि विश्राम के दौरान छह अपराधियों ने पैसों की मांग की पैसे ना देने पर ऐसी घटना को अंजाम दिया
घटना की पुलिस प्रशासन को जानकारी मिलने पर तत्काल प्रभाव से पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल उपअधीक्षक निकिता सिंह थाना प्रभारीघटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस द्वारा रातों-रात जैन मुनियों के साथ मारपीट करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार किया
जैन मुनि विहार करते हुए रात्रि को विश्राम कर रहे थे गुरुदेव प्रकाश जैन महाराज शैलेश मुनिराज बलभद्र महाराज को बेरहमी के साथ मारपीट की गई
फरियादी पवन कुमार पिता भगवान लाल मेहता सिंगोली रिपोर्ट देकर 6
लोगों ने पैसे की मांग करने पर मुनि के साथ मारपीट की इस घटना से आसपास के गांव सिंगोली गाव जैन समाज ने कहा कि हम शांति प्रिय सहनशील समाज है मगर डरपोक कायर कमजोर नहीं है घटना की जानकारी अन्य संघों को भी मिली संपूर्ण हाडोती मालवा मेवाड़ और मारवाड़ के संघ के श्रावक पहुंचना प्रारंभ हुई
सिंगोली पुलिस थाना ने मुकदमा दर्ज कर अपराध 62 / 25 धारा 115/2/119/1/191/2/
आरोपियों को मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया
हाथों में हथकड़ी पहनाकर संपूर्ण बाजार में घुमाया गया
अपराधी गणपति नायक गोपाल भोई कन्हैया लाल राजू लाल बाबू शर्मा बाल अपराधी भी है
संपूर्ण जैन समाज ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कैसे अपराधियों को कठोर से कठोर सजा नहीं बल्कि इन्हें फासी की सजा पर लटकाया जाए ऐसी घटना पुनरावृत्ति ना हो
इस घटना से संपूर्ण जैन समाज भारी शोक व्याप्त हुआ है यह बहुत बड़ी क्षति हुई है घटना की जानकारी सी एम् मोहन यादव को मिलने पर कहा है कि ऐसे बदमाशों को बक्शा नहीं जायेगा कठोर कानून कारवाई की जावेगी
घटना की कठोर कार्रवाई के लिए सीएम ने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here