नैनवा जिला बूंदी राजस्थान द्वारा
19 नवंबर को जैन मुनि विशाल सागर महाराज का हटा नगर से बिहार होते हुए गैसाबाद से प्रातः गाजे-बाजे अपार महिलाओं द्वारा मंगल कलश से भव्य अगवानी करके जिनालय में प्रवेश कराया
धर्म सभा में मुनि ने बताया कि धर्म मनुष्य का सबसे बड़ा आभूषण है गहने पहनने पर थोड़ी देर शोभा जरूर होती है और धर्म की क्रिया का आभूषण पहनने पर जीवन भर मनुष्य और महिलाओं की शोभा बढ़ाता है
जो भक्त मुनि के मंगल प्रवेश में अगवानी करने आए हैं वह बहुत ही भाग्यशाली और पुण्यशाली जीव है अपना पूरा काम छोड़कर साधु को लेने आए हैं उन्होंने यह भी बताया कि छोटे-छोटे बालक छोटी-छोटी बालिकाएं भी मंगल प्रदेश में पहुंचे हैं यह घरों के द्वारा दिए गए संस्कार का बहुत बड़ा प्रभाव देखने को मुनि को मिला
विश्रांत सागर महाराज प्रवचन के प्रवक्ता है उनके वचनों में अपार भिड़ सदैव ही उमड़ती है दूर-दूर गांव के लोग भी अपने-अपने साधनों से जिनालय पहुंचकर धर्म का लाभ प्राप्त कर रहे हैं
धर्म ही जीवन से पार करने वाली सबसे बड़ी नौका मुनि ने बताई
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान