जैन मुनि विश्रांत सागर महाराज की दिव्या देशना सुनने से छोटे-छोटे नन्हे नन्हे बच्चों में समर्पण की भावना उमड़ी

0
186

महावीर कुमार जैन सरावगी नैनवा
13 फरवरी मंगलवार 2024
ग्राम अभाना मध्य प्रदेश जैन मुनि गणाचार्य विराग सागर महाराज के परम शिष्य विश्रांत सागर महाराज का भव्य मंगल प्रवेश में ग्राम उमडा

भयंकर सर्दी में नन्हे मुन्ने बालको द्वारा मुनि की भव्य अगवानी करते हुए जैन मंदिर में मुनि को जय जय कारों से प्रवेश कराया
मुनि भक्त प्रियंका जैन बूंदी ने जानकारी देते हुए बताया
मुनि ने पहली बार छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों की पाठशाला क्लास ली
मुनि द्वारा पहली बार दिव्या देशना प्रवचन सुनकर सारे बच्चे मुनि को श्रीसमर्पण कर चरणों में समर्पित हो गए
सृष्टि विनय कुमार जैन के निवास पर आहार चर्या में नन्हे मुन्ने बालकों ने पडगान कर विधि विधान से आहार भी दिया

यही छोटे छोटे बच्चे कल जैन समाज की भव्य पहचान एवं नाम रोशन करेंगे यही बच्चे जैन साधु संतों के नगर में आने पर समर्पण भाव से सेवा भाव करेंगे
सृष्टि मनोहर लाल जैन ने बताया जैन मुनियों का छोटे-छोटे गांव में आना समाज के लिए बहुत ही बड़ा लाभ हित कार्य हुआ
छोटे-छोटे बच्चों में जैन धर्म का बीजारोपण मुनि ने कराया रात्रि भोजन त्याग करना पानी छानकर पीना सभी प्रकार के जमी से निकलने वाली वस्तुओं का त्याग करना भी मुनि ने उन्हें बताया
मुनि के आने से पूरे पूरे गांव में हर्ष की लहर दोडी

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here