जैन मुनि से बड़ी संसार में कोई पदवी नहीं

0
1

/मुनि श्रुतेशसागर जी महाराज /
नैनवा जिला बूंदी 23 सितंबर 2024 बुधवार
शांति वीर धर्म स्थल पर वर्षा योग कर रहे जैन मुनि श्रुतेशसागर जी महाराज ने अपार धर्म सभा को संबोधित में बताया की गुरु के द्वारा ज्ञान मिलने पर ही मुनि मार्ग बनने का ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं
मुनि ने बताया कि संसार में दिगंबर मुनि की ऐसी पदवी है जो कभी भी परिवर्तन नहीं होती दिगंबर साधु का चोला ही उसकी पहचान बनती है बिना कपड़े के दिगंबर मुनि हाथ में पीछे और कमंडल से पूरे विश्व में पैदल भ्रमण करके जैन धर्म की अनोखी पहचान बनाते हैं
मुनि ने बताया की सरकार में प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री मिनिस्टर सबका एक समय होता है और समय के बाद में उनके पीछे पूर्व लग जाता है जबकि दिगंबर साधु की ऐसी पदवी है की कभी जीवन में पूर्व लगता ही नहीं है
दिगंबर संत की पदवी सबसे ऊंची इसलिए है कि हमेशा 24 घंटे में 18 घंटे भगवान की तप साधना में व्यतीत करते हैं संसारी भोगों से परे रहते हैं
नैनवा का उदाहरण देते हुए बताया की जैन मुनि सविज्ञसागर जी महाराज ने 48 दिन तक निर्जला उपवास करके जैन धर्म की शक्ति का प्रमाण बता दिया
दिगंबर मुनि के चरणों में बड़े-बड़े राजा महाराजा मिनिस्टर भी उनका आशीष प्राप्त करने के लिए पंक्तियों में खड़े रहते हैं
मुनि का आशीष ही सदा मंगलकारी होता है मुनि अपने मुख से कह देते हैं वह वचन सत्य प्रमाण होते हैं
जैन संत की संपूर्ण विश्व में एक अनोखी पहचान है
महावीर कुमार जैन सरावगी
दिगंबर जैन समाज प्रवक्ता नैनवा जिला बूंदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here