जैन मुनि सविज्ञसागर जी महाराज के 33 दोनों निर्जला उपवास में जल ग्रहण में दूर-दूर से भक्तों का सैलाब उमड़ा

0
50

नैनवा जिला बूंदी 22 सितंबर 2024 रविवार धर्मनगरी नैनवा में शांति वीर धर्म स्थल 20 पथ महावीर जिनालय पर वर्षा योग कर रहे चतुर्थ पटाधीश सुनील सागर महाराज के परम पावन शिष्यों का वर्षा योग धर्म नगरी नैनवा में अपार धर्म प्रभावना से चल रहा है
महान तपस्वी तप साधना में लिन वाले जैन मुनि सविज्ञसागर जी महाराज के 19 अगस्त से नियमित निर्जला उपवास 22 सितंबर तक बिना पानी के चल रहे हैं
33 दिन होने के उपरांत आचार्य सुनील सागर महाराज के निर्देशानुसार मुनि द्वारा मात्र जल ग्रहण किया गया जिसमें संपूर्ण राजस्थान संभाग के भक्तों का ताता नैनवा नगरी में देखा गया
वर्षा योग समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार जैन मारवाड़ा ,जानकारी देते हुए बताया
इस समारोह को देखने के लिए
1 दिन पहले से ही नैनवा में भक्तों का आना-जाना प्रारंभ हुआ
जिसमें जयपुर कोटा चाकसू निवाई बोली किशनगढ़ मदनगंज सवाई माधोपुर बूंदी नैनवा इंदरगढ़ देई बासी दुगारी रानीपुर सावंतगढ जजावर नगर फोर्ड आदि स्थानों से भक्त पहुंचे कार्यक्रम बहुत अच्छा संपन्न हुआ 20 पंथ समाज के अध्यक्ष कमल कुमार जैन मारवाड़ा सभी बाहर से पधारे जैन भक्तों मुनि भक्तों का आभार अभिनंदन व्यक्त किया
बाहर से आने वाले आने को मुनि के जल ग्रहण देखने का सौभाग्य बाहर के लगभग 500 भक्तों होने प्राप्त किया
यह मुनि को जल ग्रहण का पुनार्जन जैन दत्त जिनेंद्र कुमार सैठी परिवार ने प्राप्त किया

जैन गजट पेपर की संवाददाता महावीर ‌सरावगी ने बताया
शांति वीर धर्म स्थल पर प्रतिदिन प्राप्त 8:30 पर मुनि
श्रुतेशसागर सागर महाराज क्षुल्लक सुप्रकाश सागर महाराज के प्रतिदिन मंगलमय प्रवचनों का लाभ अपार जैन बंधुओ महिलाओं प्राप्त हो रहा है
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here