जैन मुनि समत्व सागर महाराज ससंग का 11 मार्च को नैनवा में होगा भव्य मंगल प्रवेश

0
8

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा ज़िला बूंदी राजस्थान
महान तपस्वी जैन संत जो आज संसार के जन-जन के समत्व सागर
महाराज का बचपन का नाम अंकुर भैया के नाम से जाने जाते थे जिन्होंने विदेश में गूगल कंपनी में जॉब करके करोड़ों का पैकेज मिलने पर भी आप उन्हें त्याग कर संसार से परिवार जनों से सभी से रिश्ते त्याग कर धर्म के मार्ग पर संयम पालन के लिए दिगंबर जैन मुनि बने
विदेशी में जाने पर जैन मंदिर आपके ऑफिस से 200 किलोमीटर दूर होने पर भी आप जिनेंद्र प्रभु के दर्शन करने वहां पर जाते थे
आपने बताया कि संसार के भोगों का सुख क्षणिक मात्र का सुख है उसके बाद दुख दुख का आवास होता है
विदेशों में आपने अपने नियम धर्म साधना त्याग तपस्या से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया संयम वाणी शत उपदेश से आपने अपनी अनोखी पहचान बनाई
आपके शत उपदेश संसार के प्राणी के लिए बहुत ही हितकारी हैं उन्हें अपने जीवन में उतारने पर सदैव ही सुख सुख का आवास होता है
11 मार्च को प्रातः मंगल प्रवेश होगा मुनि श्री के शत उपदेश अग्रवाल दिगंबर जैन बड़े मंदिर में होंगे
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here