जैन मुनि श्रुतेशसागर जी महाराज का केश लोचन हुआ आज

0
35

नैनवा जिला बूंदी 25 सितंबर बुधवार 2024
शांति वीर धर्म स्थल पर प्रात 7:30 पर अपार भक्तों के सानिध्य में जैन मुनि श्रुतेशसागर ने अपने कैश लोचन की
केश लोचन मुनि की मुख्य पहचान होती है जो मुनि हाथों से अपने संपूर्ण बालों को उखाड़ कर फेंक देते हैं यह त्याग के बहुत बड़ी महिमा है
हाथों की कैश लोचन दिगंबर मुनि की बहुत बड़ी पहचान है
धर्म सभा से पूर्व दीप प्रजलित चित्र अनावरण पाद पक्षालन चौथमल ज्ञानचंद जैन हरसोला द्वारा किया गया
मंगलाचरण की प्रस्तुति श्रीमती शिवानी जैन हरसोला द्वारा की गई
क्षुल्लक सुप्रकाश जी महाराज ने बताया मनुष्य को परिग्रह का त्याग करना चाहिए परी ग्रह बढ़ाना पाप है परि ग्रह को छोड़ना धर्म है जरूरत से ज्यादा वस्तुएं इकट्ठी करना परि ग्रह है
आचरण मनुष्य की बहुत बड़ी पहचान है
जैन मुनि श्रुतेश सागर जी महाराज ने बताया मनुष्य को अपना आचरण अच्छा बनाना चाहिए आचरण के बिना मनुष्य की पहचान अच्छी नहीं होगी आचरण अच्छा नहीं होने पर व्यक्ति को कोई सम्मान नहीं देता देखने की दृष्टि अच्छी नहीं लगती उससे कोई मेल मिलाप बढ़ाना नहीं चाहता इसलिए मनुष्य को प्रथम अपना आचरण बहुत अच्छा बनाना चाहिए अच्छा आचरण आभूषण की तरह मुनि ने बताया
दिगंबर जैन प्रवक्ता महावीर कुमार सरावगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here