जैन मुनि प्रवचन केसरी विश्रांत सागर महाराज का भव्य मंगल प्रवेश इंदौर में गाजे-बाजे के साथ जैन समाज द्वारा की भव्य अगवानी
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
19 अप्रैल शनिवार 2025 को जिस का बहुत दिनों से इंतजार था आज उसे समय आई गया प्रात काल8:00 बजे सेलेलाइट कॉलोनी में संपूर्ण जैन समाज ने मुनि संघ की भव्य अगवानी करके नगर में प्रवेश कराया
मुनि संघ में प्रसन्न ऋषि महाराज उपाध्याय विहसंत सागर महाराज
108 प्रवचन केसरी विश्रांत सागर महाराज की संपूर्ण जैन समाज ने पाद पक्षालन जय जयकारों के साथ इंदौर की सेनेलाइट कॉलोनी में मंगल प्रवेश कराया
आज के आहार का सौभाग्य निलेश कुमार जैन परिवार को प्राप्त हुआ
यह बहुत ही पुण्यशाली परिवार होते हैं जो साधु के आने पर प्रथम बार उनके चरण अपने घरों में पढ़ते हैं और उनके मंगल प्रवेश से परिवार के सभी कार्य मांगलिक मंगल रहते कॉलोनी के सभी महिला पुरुषों में मुनि की आगमन से बहुत प्रसन्नता दिखाई दी
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha