जैन मुनि प्रवचन केसरी विश्रांत सागर महाराज सत्संग का चातुर्मास वर्षा योग ग्राम घुवारा मध्य प्रदेश में होगा

0
56

17 जुलाई 2024
चलो खजुराहो चलो धुवारा चलो गुरुवर के अत्यंत हर्ष के साथ सूचित किया जाता है, कि राष्ट्रसन्त समाधि सम्राट गणाचार्य श्री 108 विरागसागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य प्रवचन केशरी मुनिश्री 108 विश्रान्त सागर जी महाराज ससंघ का वर्ष 2024 मंगल चातुर्मास का सौभाग्य घुवारा मप्र वालो को प्राप्त हुआ है, चातुर्मास मंगल कलश 21 जुलाई 2024 को होना निश्चित हुआ है
वर्षा योग स्थापना में राजस्थान के सभी क्षेत्रों से मुनि भक्त महाराज के वर्षा योग में पहुंचेंगे
जिला बूंदी प्रियंका जैन मुनि भक्त बूंदी ने बताया कि जिला बूंदी से एक बस महाराज श्री के आशीर्वाद दर्शन पहुंच रही है
जैन मुनि विश्रांत सागर महाराज का जहां-जहां पर भी वर्षा योग हुआ है वहां की पावन धरती पूज्य हुई है एवं चार माह तक मुनि ने वर्षा योग में अनेकों अजैनो को जैन धर्म का पाठ पढाकर जीवन का उत्थान किया है
यह जैन गजट संवाददाता महावीर सरावगी गत 10 वर्षों से वर्षा योग में विश्रांत सागर जी महाराज के चरणों में शुभ आशीष लेने पहुंचते हैं
छोटे-छोटे बच्चों को मुनि द्वारा वर्षा योग में जैन धर्म क्या है भगवान महावीर के सिद्धांत क्या है हमें जैन होने का एहसास शुभ अवसर प्राप्त क्यों हुआ है सारी बातें मुनि अपने मंगल प्रवचन में भक्तों को एक परिवारजनों को बताते हैं
धन्य है यह नगरी जहां पर वर्षा योग की जैन मुनि विश्रांत सागर सत्संग सागर महाराज की मंगल स्थापना 21 जुलाई को होने जा रही है

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here