जैन मुनि की प्रेरणा से कहीं भक्तों ने 10 दिनों के उपवास करना प्रारंभ

0
44

26 वा निर्जला उपवास सुविज्ञ सागर महाराज के आज संपूर्ण आगे क्रम जारी है है
नैनवा जिला बूंदी राजस्थान 14 सितंबर शनिवार

कियानैनवा जिला बूंदी में नैनवा जिला बूंदी में आचार्य चतुर्थ पटाधीश सुनील सागर जी महाराज के तीन जैन मुनियों का वर्षा योग हो रहा है
जैन मनी सुविज्ञ सागर जी महाराज का तप तपस्वी साधन रत*के आज 26 में उपवास निर्जला संपन्न हो रहे हैं उपवास का क्रम अभी जारी चल रहा है
उनकी प्रेरणा से आशीर्वाद से तीन-चार भक्तों में जैन गजट के संवाददाता महावीर सरावगी नैनवां श्री आशीष कुमार जैन मोडीका श्री जयंत कुमार सोगानी ने भी 10 उपवास करने की घोषणा की है आज निमित्त सात उपवास संपन्न हो गए हैं
मुनि श्री के पंचम काल में भी ऐसी कठोर साधना देखने को बड़े-बड़े शहरों के गांवों के ग्रामीण के भक्तों के ताता लगा हुआ है
जिला बूंदी का उपखंड नैनवा है जहां पर धर्म की गंगा दिन रात भर रही है
प्रातः काल 6:30 पर भगवान की शांति धारा अभिषेक उसके बाद इंद्र द्वारा महामंडल विधान श्री जी का पंचामृत अभिषेक मुनि श्री श्रुतेश सागरजी महाराज क्षुल्लक सुप्रकाश जी महाराज ने बताया 8:30 पर अद्भुत मंगल दिव्या देशना एवं प्रवचन नैनवा नगरी के शांति वीर धर्म स्थल बिस पंथ जैन भक्तों को आसपास के गांव के भक्तों को धर्म में प्रवचन का लाभ प्राप्त हो रहा है
10 दिनों पयुषण पर्व पर साहित्य संस्कार शिविर अपार भक्तों की भव्य आरती मुनि की श्री के सानिध्य में होती है रात्रि को 7:30 पर प्रतिदिन सभी महिला मंडलों द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रतिदिन संपन्न हो रहे
जय जिनेंद्र महिला मंडल
खंडेलवाल सरावगी की महिला मंडल
नेमि राजुल महिला मंडल
रॉयल जैन फ्रेंड्स ग्रुप
अनेकों महिला मंडलों द्वारा भिन्न-भिन्न धार्मिक प्रोग्राम सती चंदन बाला का चित्र माता जी स्वास्तिक भूषणकी अनोखा दृश्य देकर बहुत ही लोगों का मनोरंजन प्रतिदिन हो रहा है
यह नैनवा का 25 वर्षों में पहला वर्षा योग ऐसा हुआ है जिसमें संपूर्ण दिगंबर जैन समाज भाग लेकर धर्म प्राप्त कर रहा है
दिगंबर संत सविज्ञ सागर जी महाराज 26 उपवास होने के उपरांत भी प्रतिदिन प्राप्त 6:00 बजे अपार भक्तों को अभिषेक के पश्चात अपने मुखारविंद से शांति धारा बोलकर भक्तों का मनोबल बढ़ा रहे हैं एवं धार्मिक संस्कार उत्पन्न कर रहे हैं
ऐसे साधु को त्रिकाल नमोस्तु नमोस्तु नमोस्तु

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here