धर्मध्वजा फहराते हुए सामूहिक रूप से सहभागिता प्रदान की
मुरैना (मनोज जैन नायक) श्री गिरनार धर्म पद यात्रा के आगमन पर जैन मित्र मंडल मुरैना ने ग्वालियर पहुंचकर भव्य अगवानी की ।
जैन मित्र मंडल के गिरनार यात्रा अगवानी संयोजक अनिल जैन नायक गढ़ी एवं चंद्रप्रकाश जैन चंदू कुथियाना द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार पद यात्रा दिल्ली से प्रारंभ होकर 101 दिन में 1500 किलोमीटर की दूरी तय करके 01 जुलाई 2025 को गिरनार जी पहुंचेगी । गिरनार जी में जैन धर्म के 22वें तीर्थंकर श्री नेमिनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक के पावन अवसर पर 02 जुलाई को सभी लोग सामूहिक रूप से गिरनार पर्वत पर भगवान नेमीनाथ स्वामी का मोक्ष कल्याणक मनाते हुए निर्वाण लाड़ू अर्पित करेंगे । उक्त यात्रा के ग्वालियर आगमन पर जैन मित्र मंडल मुरैना के नेतृत्व में जैन समाज मुरैना ने पद यात्रा की भव्य अगवानी की ।
जैन मित्र मंडल के मुख्य संयोजक सतेंद्र जैन खनेता वाले ने बताया कि अतिशय क्षेत्र टिकटोली के अध्यक्ष राजेंद्र भंडारी, वरिष्ठ समाजसेवी ओमप्रकाश जैन गोपालपुरा, एडवोकेट धर्मेंद्र जैन, अशोक जैन मेडिकल, नरेश जैन टिल्लू, प्रवीण जैन चैटा एवं अन्य सदस्यों ने गिरनार रेस्ट हाउस ग्वालियर में जैन विश्व संगठन के अध्यक्ष एवं गिरनार धर्म पद यात्रा के संयोजक संजय जैन से सौजन्य भेंट कर अनेकों धार्मिक एवं सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की । सभी सदस्यों ने संजय जैन का भावभीना आत्मीय स्वागत सम्मान किया ।
श्री गिरनार धर्म पद यात्रा में तीन सुसज्जित रथ साथ में चल रहे थे । एक रथ में भगवान नेमीनाथ जी की भव्य प्रतिमा विराजमान थी । पद यात्रा में 108 मीटर की पचरंगी ध्वजा आकर्षण का केंद्र थी । जैन मित्र मंडल मुरैना के सभी सदस्यगण अपनी झकाझक सफेद परिधान, सुसज्जित बैज एवं सिर पर पीली टोपी के साथ सभी का आकर्षण का केंद्र बने हुए थे । लगभग पचास से अधिक सदस्यों ने भगवान नेमीनाथ स्वामी का जय घोष करते हुए पद यात्रा की भव्य अगवानी की । सभी सदस्यगण सामूहिक रूप में अपने बैनर के साथ पद यात्रा में चलायमान थे । सभी सदस्यों ने जैन धर्म की आन बान और शान का प्रतीक पंचरंगीन ध्वज को नमन किया और अत्यंत ही श्रद्धा भाव के साथ उस ध्वज को अपने हाथों से पकड़कर पद यात्रा में सहभागिता प्रदान की ।
उक्त पदयात्रा में वीरेंद्र जैन बरहाना, अभिषेक जैन टीटू, विमल जैन टोस वाले, अमर जैन, राजकुमार पलपुरा, एडवोकेट दिनेश जैन वरैया, राजकुमार जैन कुथियाना, अनुराग जैन झांसी, मनेंद्र जैन रानू, पवन जैन श्यामपुर, सोनू ज्ञानतीर्थ, सुनील जैन बीमा, आशीष जैन गंज, नितिन जैन बघपुरा, राजकुमार पलपुरा, जयचंद नंदपुरा, पंकज नायक आगरा, राकेश जैन प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।