बड़े जैन मंदिर एवं चंद्रप्रभु मंदिर में हुआ आयोजन
मुरैना (मनोज जैन नायक) जैन तीर्थों, मंदिरों पर अतिक्रमण एवं जैन साधु संतों पर हो रहे आक्रमणों को दृष्टिगत रखते हुए भारतीय जैन मिलन द्वारा सम्पूर्ण भारतवर्ष में एक ही दिन -एक ही समय पर सुरक्षा दिवस का आयोजन रखा गया । इस अवसर पर स्थानीय जैन मिलन की मुरैना शाखाओं द्वारा बड़े जैन मंदिर एवं चंद्रप्रभु जिनालय में सामूहिक महामंत्र णमोकार मंत्र का पाठ एवं महा आरती का आयोजन किया गया ।
जैन मिलन महिला शाखा मुरैना के तत्वावधान में युगल मुनिराज श्री विलोकसागरजी एवं मुनिश्री विबोधसागरजी महाराज के सान्निध्य में श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती बड़ा मंदिर मुरैना में महामंत्र णमोकार का सामूहिक पाठ किया गया । निरंतर आधा घंटे महामंत्र का वाचन करने के पश्चात श्री जिनेंद्र प्रभु की महा आरती की गई । उपस्थित सभी साधर्मी बंधुओं, माता बहिनों ने जैन तीर्थों, मंदिरों एवं साधु संतों की रक्षा का संकल्प लिया ।
आयोजन में विद्वत नवनीत जैन शास्त्री, क्षेत्रीय सहकोषाध्यक्ष वीरांगना सरिता जैन, चेयरमैन वीरांगना बबीता जैन, शाखा अध्यक्ष वीरांगना सपना जैन, सचिव वीरांगना कल्पना जैन, जैन मिलन महिला वर्धमान सचिव वीरांगना अंजलि जैन, सीमा जैन, निधि जैन, चेतनमाला जैन, नीरज जैन, रेनू जैन, डॉ अभिलाषा जैन, नीतू जैन, मंजू जैन सहित सैकड़ों की संख्या में जैन समाज के साधर्मी बंधु, माता बहिनें एवं युवा बंधु उपस्थित थे ।
चंद्रप्रभु जिनालय में हुआ संगीतमय सामूहिक पाठ
श्री चंद्रप्रभु दिगम्बर जैन पल्लीवाल मंदिर लोहिया बाजार में जैन मिलन महिला राजुल, जैन मिलन बालिका एवं जैन मिलन मुरैना के संयुक्त तत्वावधान में जैन तीर्थों, मंदिरों, साधु संतों की रक्षार्थ “रक्षा दिवस” पर सामूहिक महामंत्र णमोकार मंत्र का पाठ एवं सामूहिक महाआरती का आयोजन किया गया । उपस्थित सभी साधर्मी बंधुओं, माता बहिनों एवं युवा साथियों ने संगीत की मधुर धुन पर पंच परमेष्ठि का गुणगान कर जैन तीर्थों, मंदिरों एवं साधु संतों की रक्षा का संकल्प लिया ।
आयोजन में महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती करुणा जैन, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष वीरांगना शिल्पी जैन, क्षेत्रीय उपमंत्री संजय जैन, क्षेत्रीय संयोजिका वीरांगना लीना जैन, शाखा जैन मिलन महिला राजन की अध्यक्ष वीरांगना आसमा जैन, मंत्री वीरांगना बबिता जैन, कोषाध्यक्ष वीरांगना नीलिमा जैन, वीरांगना रेनू जैन, भावना, प्रियंका जैन, जैन मिलन बालिका की अध्यक्ष दीक्षा जैन, मंत्री साक्षी जैन, अक्षिता जैन, अनुश्री जैन, एंजेल जैन, न्याशा जैन, जैन मिलन के अध्यक्ष वीरेंद्र जैन बाबा, प्रदीप जैन, दिलीप जैन, आशु जैन सहित सैकड़ों की संख्या में जैन समाज के गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे।