जैन मिलन महिला “वर्धमान” शाखा के नवीन कार्यकारिणी चुनाव संपन्न

0
5

मुरैना (मनोज जैन नायक) जैन मिलन महिला वर्धमान शाखा मुरैना 4 अप्रैल 25-26 के लिए नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया सर्वसम्मत से निम्नलिखित पदाधिकारी का चुनाव किया गया*

जैन मिलन महिला वर्धमान शाखा मुरैना के सदस्य वीरांगना अंजलि जैन के यहां मासिक मीटिंग रखी गई
सर्वप्रथम महावीर वंदना णमोकार मंत्र भक्तामर पाठ किया। उसके बाद क्षेत्रीय संयोजिका वीरांगना सरिता जैन और चेयरपर्सन बबिता जैन पदाधिकारियों के माध्यम से चुनाव प्रकिया शुरू की गई क्षेत्रीय संयोजिका वीरांगना सरिता जैन चेयरपर्सन बबीता जैन का माला तिलक लगाकर स्वागत किया।

अध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष की घोषणा क्षेत्रीय संयोजिका वीरांगना सरिता जैन के द्वारा की गई

अध्यक्ष वीरांगना सुप्रिया जैन, मंत्री वीरांगना अंजलि जैन , कोषाध्यक्ष वीरांगना निधि जैन को सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया
सभी सदस्यों ने मिलकर नव निर्वाचित कमेटी का माल्यार्पण तिलक लगाकर तालियों से स्वागत किया और सम्मान किया

शाखा में जुड़े तीन नए सदस्य

नऐ सदस्यों का माल्यार्पण तिलक लगाकर स्वागत किया था। नवीन सदस्य वीरांगना सरिता जैन, वीरांगना शशि जैन, वीरांगना बीना जैन।
अध्यक्ष वीरांगना सुप्रिया जैन ने महावीर जयंती समारोह पर होने वाले कार्यक्रम आयोजित कराने के लिए चर्चा करी।
उसके बाद महावीर भगवान के जन्मकल्याणक के उपलक्ष्य में बधाईयां भी की सभी ने मिलकर मंगल गाना नृत्य किये आरती की।
सभा के अंतिम चरण में मंत्री वीरांगना अंजलि जैन ने सभी को स्लपहार कराया और गिफ्ट दिए।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय संयोजिका वीरांगना सरिता जैन, चेयरपर्सन बबिता जैन, कार्यकारिणी सदस्य रजनी जैन, अध्यक्षा वीरांगना सुप्रिया जैन, मंत्री वीरांगना अंजलि जैन, कोषाध्यक्ष वीरांगना निधि जैन, बबीता जैन , अंजना जैन,आरती जैन, दीपाली जैन, सरिता जैन, शशि जैन, बीना जैन, खुशबू जैन सभी सदस्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here