पर्यूषण पर्व के संदर्भ में हुई विशेष चर्चा
मुरैना (मनोज जैन नायक) जैन मिलन महिला वर्धमान शाखा मुरैना की बैठक एवं भक्तामर पाठ का आयोजन हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हुआ ।
सर्व प्रथम जैन मिलन महिला सदस्यों ने भगवान महावीर स्वामी की प्रार्थना और स्तुति की । उसके पश्चात अत्यंत ही श्रद्धा और भक्ति के साथ सामूहिक रूप में भक्तामर का पाठ का वाचन और आरती की गई । महिला शाखा की सभी सदस्य पर्युषण पर्व थीम पर तैयार होकर आई थी । भक्तामर पाठ एवं आरती के बाद सभी ने धार्मिक हाऊजी गेम खेले । पर्युषण पर्व की थीम पर सभी सदस्याएं मैना सुंदरी, सुर सुंदरी, श्रीपाल, चंदनबाला, सोमवती, मां त्रिशला, इंद्र- इन्दाणी, श्रावक -श्राविका के स्वरूप में तैयार होकर आईं थी । सभी सदस्यों ने पर्यूषण पर्व के संदर्भ में विस्तृत चर्चा कर रुपरेखा तैयार की।
इस अवसर पर क्षेत्रीय सहकोषाध्यक्ष वीरांगना सरिता जैन, करुणा जैन, अध्यक्ष सुप्रिया जैन, सचिव अंजलि जैन, रीना जैन, दीपिका जैन, दीपाली जैन, अंजना जैन, बबिता जैन, आरती जैन, वन्दना जैन सहित सभी सदस्य उपस्थित थीं।