जैन मिलन महिला नेमिनाथ ने लगाया नेत्र एवं डायबिटीज शिविर

0
11

150 से अधिक मरीजों का हुआ परीक्षण

ग्वालियर (मनोज जैन नायक) समाजसेवी संस्था जैन मिलन महिला नेमिनाथ शाखा दानाओली द्वारा जैसवाल जैन धर्मशाला दानाओली के प्रांगण में रतन ज्योति चेरिटेबल फाउंडेशन के डाक्टरों की टीम के द्वारा नि:शुल्क नेत्र शिविर एवं डायबिटीज जॉच कैंप का आयोजन किया गया।
शिविर के मुख्य अतिथि, जैन मिलन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण गंगवाल थे। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय प्रचार अध्यक्ष राजेश जैन बंटी, क्षेत्रीय उपमंत्री मुकेश जैन सोनल जैन थी। मंच पर राष्ट्रीय सदस्य सुमन जैन, बाल शिक्षा समिति संयोजक सारिका जैन एवं निर्वतमान अध्यक्ष ज्योति जैन मौजूद थी। शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया ।शाखा की अध्यक्ष वंदना जैन ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। अन्य सदस्यों के साथ अध्यक्ष वंदना जैन, सचिव नीलम जैन व कोषाध्यक्ष अनिता जैन ने अतिथियो का सम्मान किया।
शिविर में सेवाएं देने वाले डाक्टरों एवं अन्य सभी सहयोगी टीम का सम्मान शॉल व स्मृतिचिन्ह से सम्मान किया गया ।
शिविर के मुख्य अतिथि श्री प्रवीण गंगवाल ने कहा कि इस दुनिया में जन्म लेने वाले जितने भी प्राणी हैं। उनके लिए आंखें अनमोल हैं। इसलिए इनकी देखभाल बहुत जरूरी है। आखिर आंखें हैं तो दुनिया की तमाम खूबसूरती का हमारे लिए मायने है। इसके बिना हम इस खूबसूरत दुनिया को नहीं देख सकते। हम आंखों के स्वास्थ्य के बारे में बहुत गंभीरता से नहीं सोचते।
शिविर के दौरान रतन ज्योति चेरिटेबल फाउंडेशन के डाक्टरों द्वारा नेत्र शिविर कैंप में आए 150 से अधिक मरीजों के नेत्रों का परीक्षण किया । आंखों की जांच पश्चात सभी को आंखों में डालने वाले ड्रॉप एवं 50 लोगो को चश्मे प्रदान किए । वहीं मोतियाबिंद बीमारी से ग्रस्त 05 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चुना गया है। जिनका नि:शुल्क ऑपरेशन ग्वालियर में जैन मिलन महिला नेमिनाथ शाखा की ओर से कराया जाएगा।
शिविर का संचालन संजू जैन एवं आभार व्यक्त सचिव नीलम जैन ने किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here