भिंड सामाजिक संस्था जैन मिलन महिला चंदना द्वारा होली मिलन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम 8 अप्रैल सोमवार को बद्री प्रसाद की बगिया के पीछे हाउसिंग कॉलोनी में आयोजित किया गया समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री अतिवीर राजेश जैन बंटी एवं अति विशिष्ट अतिथि अतिवीर महेंद्र जैन, विशिष्ट अतिथि वीर कमलेश जैन, वीरांगना रेखा जैन, वीरांगना राखी जैन, वीरांगना रूबी जैन मंचासीन रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष नीतू जैन पहाड़िया द्वारा की गई सर्वप्रथम चित्र अनावरण एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का विधवत शुभारंभ हुआ तत्पश्चात कुमारी सृष्टि जैन द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत किया गया अतिथियों का जैन मिलन महिला चंदना की ओर से स्वागत वंन्दन अभिनंदन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री अतिवीर राजेश जैन बंटी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा भारतीय जैन मिलन क्षेत्र क्रमांक 2 की 117 शाखाओं में जैन मिलन महिला चंदना को सर्वश्रेष्ठ शाखा एवं नीतू जैन पहाड़िया को सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष चुना गया जो अपने आप में एक गोरवपूर्ण बात है इतने अल्प समय में जैन मिलन महिला चंदना ने जो कार्य किए हैं वह अपने आप में एक विशिष्ट उपलब्धि है इतने कम समय में शाखा ने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है मैं शाखा की अध्यक्ष को बधाई देता हूं और आगे भविष्य में कामना करता हूं इसी तरह आप कार्य करते रहें और शाखा को ऊंचाइयों तक ले जाएं कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र जैन पहाड़िया द्वारा किया गया एवं आभार वीरां सुनीता जैन द्वारा व्यक्त किया गया। अंत मै भिंड जैन समाज मिडिया प्रभारी सोनल जैन पत्रकार का माला दुपट्टा एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha