जैन मिलन के स्थापना दिवस पर सकोरों का हुआ वितरण

0
2

बच्चों को जूस एवं आइसक्रीम की गईं वितरित

मुरैना (मनोज जैन नायक) भारतीय जैन मिलन के 59 वां स्थापना दिवस पर जैन मिलन महिला ने पक्षियों के लिए सकोरे एवं संस्कृत विद्यालय में बच्चों को आइसक्रीम और जूस वितरण किया ।
जैन मिलन महिला वर्धमान शाखा ने 02 मई को भारतीय जैन मिलन का 59वां स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्वक विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया । स्थापना दिवस के पावन अबसर पर जीवदया कार्यक्रम के तहत भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियों के पीने के पानी हेतुबदभी लोगों को मिट्टी के सकोरे वितरण किए ।
अध्यक्ष सपना जैन ने भारतीय जैन मिलन स्थापना दिवस पर सभी को भारतीय जैन मिलन संस्था के उद्देश्यों के संदर्भ में जानकारी प्रदान की । मंत्री कल्पना जैन ने मिट्टी के सकोरे वितरण करते समय सभी को बताया कि सकोरो में नित्य नियम से रोज पानी भरकर जीवदया के उद्देश्य को पूरा करने में सहभागिता प्रदान करें ।
क्षेत्रीय चेयरमैन वीरांगना बबीता जैन को जन्म दिवस की सभी ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की । इस अवसर पर श्री गोपाल दिगंबर जैन संस्कृत विद्यालय मुरैना के सभी छात्रों को फलों का जूस एवं आइसक्रीम का वितरण किया गया । विद्यालय के प्राचार्य पंडित चक्रेश जी शास्त्री का सभी ने सम्मान किया ।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय पदाधिकारी सहकोषाध्यक्ष वीरांगना सरिता जैन, चेयरमैन वीरांगना बबीता जैन, चेयरमैन सदस्य वीरांगना रजनी जैन, संयोजिका लीना जैन, जैन मिलन महिला वर्धमान की अध्यक्ष सुप्रिया जैन, सचिव अंजलि जैन, कोषाध्यक्ष निधि जैन, पूर्व अध्यक्ष रूबी जैन, अंजना जैन, बबिता जैन, आरती जैन, दिपाली जैन, जैन मिलन महिला की अध्यक्ष सपना जैन, सचिव कल्पना जैन, कोषाध्यक्ष शीतल जैन, श्वेता जैन, सीमा जैन, शालु जैन, प्रिती जैन, बबिता जैन, सविता जैन, ऊषा जैन सभी सदस्य उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here