जैन ज्योतिषी महाकुंभ में जुटे भारत के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य एवं वास्तुविद

0
38

प्रेस विज्ञप्ति

जैन ज्योतिषी महाकुंभ में जुटे भारत के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य एवं वास्तुविद

दिनांक 18 मार्च 2025 बालयोगी आचार्य 108 श्री सौभाग्य सागर जी महाराज ससंघ के पावन सानिध्य में अखिल भारतीय जैन ज्योतिषाचार्य परिषद (पंजी.) का अष्टम अधिवेशन श्री 1008 पार्श्व नाथ दिगंबर जैन मन्दिर ग्रीनपार्क, नई दिल्ली में आयोजित किया गया,

कार्यक्रम का आरम्भ प. महावीर प्रसाद जैन के मंगलाचरण से हुआ. चित्र अनावरण श्री अतिवीर जैन मेरठ, दीप प्रज्ज्वलन श्री विनोद जैन कृष्णा नगर, एवं आचार्य श्री को शास्त्र भेंट श्री कमल जैन साहिबाबाद, व श्री देवेन्द्र जैन सिंघई द्वारा किया गया. कार्यक्रम का संयोजन श्री संदीप जैन राधेपुरी द्वारा किया गया.

कार्यक्रम में अनेक विद्वानों द्वारा जैन ज्योतिष की आवश्यकता एवं उत्थान पर अपने विचार व्यक्त किए, तथा इसमें अखिल भारतीय जैन ज्योतिषाचार्य परिषद ( पंजी.) द्वारा प्रदत्त योगदान की चर्चा की. बालयोगी आचार्य श्री सौभाग्य सागर जी ने जैन ज्योतिष की प्राचीनता एवं उपयोगिता का प्रचार प्रसार करने के लिए सभी विद्वानों को प्रेरित किया. एवं सभी को अपना आशीर्वाद प्रदान किया.

इस अवसर पर विश्व जैन संगठन के अध्यक्ष श्री संजय जैन को परिषद के अध्यक्ष श्री रवि जैन गुरूजी ने “श्री नेमि गिरनार धर्म पदयात्रा” को अपना समर्थन पत्र दिया. साथ ही अप्रेल मास में इंदौर में आचार्य विशुद्ध सागर को संघ के पट्टाचार्य पद महोत्सव में परिषद को सम्मिलित होने के लिए निमंत्रण पत्र श्रीमती उर्मिल जैन जी कनाडा ने परिषद के अध्यक्ष जी को दिया।
इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए परिषद के अध्यक्ष श्री रवि जैन गुरूजी द्वारा जैन सभा युसूफ सराय, ग्रीन पार्क नई दिल्ली का आभार प्रकट किया .

कार्यक्रम के पश्चात सभी विद्वान दिल्ली स्थित विश्व प्रसिद्ध “अक्षर धाम मन्दिर” की पुरातत्व वास्तु कला देखने गए. सौभाग्य से वहाँ के अध्यक्ष स्वामी जी महाराज जी से ज्योतिष एवं पुरातत्व वास्तु कला पर चर्चा करने का भी अवसर प्राप्त हुआ. .

दिनांक 19 मार्च 2025 को ग्रीन पार्क जैन मन्दिर में दूसरे दिन का कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ. अंतर्राष्ट्रीय जैन “आदिनाथ” चैनल के डायरेक्टर श्री निशांत जैन एवं सी ई ओ श्री आकाश जैन द्वारा आदिनाथ चैनल की ओर से सभी विद्वानों को सम्मानित किया गया, कार्यक्रम के पश्चात सभी विद्वानों को दिल्ली भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत अहिंसा स्थल, कुतुबमीनार, लोटस टेम्पल, दादावाड़ी मन्दिर, आदि ऐतिहासिक स्थलों की वास्तुकला का अध्ययन करने का अवसर प्राप्त हुआ.

तत्पश्चात श्वेत पिच्छाचार्य विद्यानंद जी की तपोभूमि “कुन्द कुन्द भारती, नई दिल्ली” में उनके शिष्य पट्टाचार्य 108 श्री श्रुतसागर जी महाराज के सानिध्य में “ज्योतिष संगोष्ठी” आयोजित की गयी. इसमें अनेक विद्वानों ने अपने विचार व्यक्त किए गए. कार्यक्रम में डॉ वीरसागर जैन सहित अनेक विद्वानों की उपस्थिति रही. अपने प्रवचन में आचार्य श्री श्रुतसागर जी ने वास्तु एवं मानव देह के संबंध को उद्घाटित किया. एवं परिषद के सभी सदस्यों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया.

“कुन्द कुन्द भारती कार्यकारिणी” ने सभी विद्वानों का तिलक, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया . अंत में परिषद के संस्थापक एवं अध्यक्ष श्री रवि जैन गुरूजी ने अपने उद्बोधन में अखिल भारतीय जैन ज्योतिष आचार्य परिषद ( पंजी.) की स्थापना एवं प्रगति के विषय में बताया. इस आयोजन के लिए समस्त “कुन्द कुन्द भारती कार्यकारिणी” एवं सुदूर स्थानों से पधारे सभी विद्वानों का हार्दिक आभार प्रकट किया अपनी ओर से सभी को उपहार प्रदान किया .

दोनों दिन के कार्यक्रम का कुशल संचालन श्री डी के जैन, दिल्ली के द्वारा किया गया. कार्यक्रम में संरक्षक श्री गजेंन्द्र जैन फरुख नगर द्वारा जैनी जियालाल पंचांग एवं महामंत्री डॉ हुकुम चन्द जैन, द्वारा समय समीक्षा पंचांग सभी विद्वानों को भेंट किया गया. कार्यक्रम में परिषद के संरक्षक डॉ टीकम चन्द जैन, कोषाध्यक्ष डॉ सुमेर चन्द जैन, प्रचार मंत्री श्री दीपक जैन शास्त्री, सुशील जैन बुराड़ी के अतिरिक्त देश के विभिन्न प्रांतों से पधारे अनेक विद्वान एवं विदुषी ज्योतिष आचार्यो ने भाग लिया. जिनमें भोपाल से उल्लास जैन, प. लक्ष्मी चन्द जैन मुरादाबाद, शान्तिनाथ उपाध्ये बेलगावी अखिलेश जैन इंदौर, आशीष जैन इंदौर, कविता जैन गुरुग्राम, सुदर्शन जैन सांगली, अरविन्द जैन शास्त्री, संगीता जैन शिवपुरी, डॉ महेश चन्द जैन शामली, राकेश कुमार जैन सलाहकार कमल जैन साहिबाबाद, अशोक जैन शास्त्री, दीपक जैन शास्त्री, गजेंन्द्र जैन फरुखनगर, देवेन्द्र जैन सिंघई पं.नेमीचंद जैन शास्री मयूर जैन नौगांव, डॉ शिल्पा जैन आगरा, अजित जैन शास्त्री सांगानेर प्रदीप जैन ( सराय वाले ) दिल्ली, जीतू भैया वास्तु विद छतरपुर, धीरज जैन बड़ौत, नितिन जैन इंदौर ने कार्यक्रम में भाग लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here