जैन जैनेत्तर समाज ने किया महामंत्र णमोकार का पाठ

0
10

जैन मित्र मंडल ने किया विशेष आयोजन

मुरैना (मनोज जय नायक) सम्पूर्ण विश्व के साथ विश्व नमोकार दिवस के अवसर पर नगर में जैन मित्र मंडल मुरैना के सान्निध्य में सर्व बंधुओं द्वारा महामंत्र णमोकर का वाचन एक विशेष आयोजन के साथ किया गया ।
जैन मित्र मंडल के मुख्य संयोजक सतेंद्र जैन खनेता एवं राजकुमार जैन कुथियाना द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार सर्व जैन संप्रदायों की सर्वमान्य संस्था जीतो आयोजित विश्व नवकार दिवस के अवसर पर जैन मित्र मंडल मुरैना ने नसियां जी जैन मंदिर मुरैना में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री गिर्राज डण्डोतिया द्वारा भगवान महावीर स्वामी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । णमोकार महामंत्र वाचन समारोह में रघुराजसिंह कंसाना (पूर्व मंत्री), गोपाल राजा दंडोतिया (सभासद न.नि.मुरैना), सुनील चावला (जिलाध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद), सतीश अग्रवाल (राष्ट्रीय अध्यक्ष अग्रवाल महासभा), वरिष्ठ भाजपा नेता देवीराम उपाध्याय, हरिओम शर्मा, राजकुमार दंडोतिया, बालकृष्ण शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप शर्मा, उद्योगपति पवन जैन, एडवोकेट धर्मेंद्र जैन, राजेंद्र भंडारी (टिकटोली अध्यक्ष), एडवोकेट पदमचंद जैन, अनूप जैन (पूर्व मंडल अध्यक्ष), अभिषेक जैन टीटू ने सामूहिक महामंत्र वाचन में सहभागिता प्रदान की ।
ज्ञातव्य हो कि जैन समाज की सर्वमान्य अंतराष्ट्रीय संस्था जीतो ने 09 अप्रैल को विश्व के 108 देशों के साथ सम्पूर्ण भारत के प्रत्येक नगर में णमोकर महामंत्र पाठ का आयोजन किया गया । उक्त आयोजन में स्थानीय साधर्मी बंधुओं, माता बहिनों एवं बच्चों ने भाग लेकर सामूहिक महामंत्र का वाचन किया । जिसमें जैन मित्र मंडल के सभी सदस्यगण, नसियां जी महिला मंडल, प्रज्ञावती महिला मंडल, सकल जैन समाज एवं नगर के अन्य समाज बंधु सम्मिलित हुए । कार्यक्रम पश्चात सभी के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई ।
कार्यक्रम के मध्य में नसियांजी महिला मंडल ने खुला प्रश्नमंच कार्यक्रम के तहत प्रतियोगिता आयोजित की । जिसमें विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए ।
सामूहिक णमोकार महामंत्र पाठ में उपस्थित सभी बंधुओं ने श्री अरिहंतो को नमस्कार, श्री सिद्धों को नमस्कार, श्री आचार्यों को नमस्कार, श्री उपाध्यायों को नमस्कार, विश्व के सर्व साधुओं को नमस्कार किया । महामंत्र णमोकार में किसी व्यक्ति विशेष को नमस्कार नहीं किया जाता, बल्कि व्यक्ति के गुणों को नमस्कार किया जाता है । यह मंत्र अनादि निदन मंत्र है, जो प्राकृतिक भाषा में हैं। इस मंत्र में पांच पद और पैंतीस अक्षर होते हैं। इस मंत्र के जाप से सभी प्रकार के रोग शोक समाप्त होते हैं, साथ ही मन को शांति मिलती है ।
इस अवसर पर ओमप्रकाश जैन गोपालपुरा, प्रमोद लश्करिया, महावीर जैन, मनोज नायक, आशीष जैन, महेश खनेता, टीकाराम जैन, बैदजी राजेंद्र जैन नंदपुरा, सुनील भंडारी, अनूप भंडारी, बृजेश दादा, चंद्रप्रकाश चंदू, विमल जैन टोस वाले, आदित्य जैन नायक, सुनील जैन गढ़ी, निर्मल भंडारी, राजकुमार राजू, अशोक मेडिकल, प्रवीण जैन, सुनील जैन पुच्ची, संजू जैन अझेड़ा, अजय जैन, सोनू जैन, अशोक जैन, ऋषभ जैन, महेश परीक्षा, सुनील बीमा, दिनेश जैन, वीरेंद्र जैन, आशीष गंज, सुरेशचंद जैन, नरेश जैन, राकेश जैन, योगेश जैन, सहित 500 से अधिक बंधुवर उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here