*जीव सेवा कमेटी का गठन करने का लिया निर्णय*
श्री दिगंबर जैन महासभा के संभाग प्रवक्ता कमल गंगवाल व जैन जागरूक मंडल के अध्यक्ष मिश्रीलाल गदिया ने बताया कि आज स्थानीय सुंदर विलास स्थित गदिया भवन में होली स्नेह मिलन कार्यक्रम किया गया। जिसमें वृद्धजनों का सम्मान व युवाओं का माल्यार्पण किया गया व एक दूसरे को मुंह मीठा करा कर होली स्नेह मिलन व फागोत्सव कार्यक्रम उल्लास के साथ मनाया।
जैन जागरूक मंडल के महामंत्री सुनील गंगवाल व सचिव सुनील गदिया ने बताया कि सभी उपस्थित सहभागियों ने जीव दया की सेवा का संकल्प लेते हुए निर्णय लिया कि जीवों की सेवा करने के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा जो कि आमजन के अंदर जीव दया और जीव सेवा करने की भावना को जागृत करेगी।
इस अवसर पर अनिल जैन,संजय कुमार जैन,पंकज गंगवाल, आशीष जैन, आयुष गदिया, सिद्धार्थ जैन, स्नेहलता जैन, कनिका जैन, सरला गंगवाल, बबिता जैन, रिया जैन, सलोनी जैन आदि मौजूद थे।
भवदीय
मिश्रीलाल गदिया
9414993780