जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जीतो) के सानिध्य में होटल सिगनेचर में हुई मीटिंग

0
5

फागी संवाददाता

जैन इंटरनेशनल ट्रैड आर्गेनाईजेशन (जीतो) के सान्निध्य 11मार्च को जयपुर रोड ,अजमेर स्थित होटल सिगनेचर में सकल जैन समाज की आवश्यक बैठक चैप्टर के अध्यक्ष मनीष रांका की अध्यक्षता में प्रातः 9.00 बजे सम्पन्न हुई।
जीतो के उपाध्यक्ष मनोज रांका व मुख्य सचिव निर्मल कोठारी ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से जीतो ग्रुप द्वारा सम्पूर्ण विश्व में आयोजित विश्व नवकार महामंत्र का जाप एक साथ एक समय पर बुधवार दिनाँक 9 अप्रेल, 2025 को प्रातः 8.01 से 9.36 बजे तक किया जायेगा जिसका उद्देश्य सम्पूर्ण विश्व में सभी सम्प्रदायों के कल्याण के लिये किया जायेगा जिसमें लाखो करोडो लोग एक साथ एक समय में पवित्र महामंत्र नवकार का जाप करेंगें यह जाप किसी व्यक्ति विशेष के लिये नहीं अपितु सम्पूर्ण जगत प्राणी के लिये होगा जिससे शान्ति, सदभाव, सत्य और अहिंसा का सन्देश दिया जायेगा ।
प्रवीण जैन व कमल गंगवाल ने बताया कि आयोजित मीटिंग में आज सर्वसम्मति से आगामी 9 अप्रेल को आयोजित विश्व नवकार महामंत्र का जाप सकल जैन समाज द्वारा स्थानीय मेरवाडा एस्टेट कोठी पर प्रातः 8.01 बजे से 9.36 पर होगा जिसमें पुरूष वर्ग सफेद परिधान में महिला वर्ग केसरियां परिधान में भाग लेगी । इसके लिये आज एक पोस्टर का विमोचन किया गया जो सभी मन्दिरों, जिनालयों, उपाश्रयों, स्थानक, नसियांजी, कालोनी के मन्दिरजी में तथा यथास्थान पर लगाकर प्रचार प्रसार किया जायेगा साथ ही इसके लिये एक लिंक भी तैयार किया गया है जो सोशल मीडिया के माध्यम से जन जन तक पहुंचाया जायेगा । उपरोक्त कार्यक्रम को लेकर सम्पूर्ण जैन जगत में भारी उत्साह है ।
यूथ विंग के अध्यक्ष विपुल कटारिया एवं विनोद ढाबरिया ने बताया कि एक लिंक तैयार किया गया है जिससे प्रति व्यक्ति के जुडने पर गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्डस में नाम दर्ज हो सकेगा । मीटिंग का संचालन अल्का दूधेडिया ने किया व अन्त में सुनीता सेठी ने सभी का आभार व्यक्त किया । बैठक में पारसमल रांका, सुशील बाकलीवाल, विजय जैन, पूनमचंद करनावट, राजेन्द्र रांका, प्रमोद सोगानी, प्रदीप पाटनी,पदमचंद जैन, विजय सोगानी अशोक छाजेड, विनीत उनेरिया, पुष्पेन्द्र पहाडिया, कमल गंगवाल, मनीष रांका, सुनील कोठारी, विजय पांडया, चन्द्रप्रकाश कटारिया, चन्द्रप्रकाश कोठारी,संजय कुमार जैन, अनिता रांका, रूबी जैन,मधु पाटनी ,अर्चना रांका, मंजू ठोल्या, सरला लुहाडिया, रेणु पाटनी, ललित जैन,विपिन जैन सहित सैकडो उपस्थित थे ।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here