नैनवा जिला बूंदी 3 जुलाई रविवार 2025
शांति वीर धर्मस्थल 20 पथ समाज द्वारा मुनियों का वर्षा योग अपार धर्म प्रभावना से संपन्न हो रहा है
णमोकार महामंत्र के 21 वे विधान के रोज प्रज्ञानसागर महाराज ने धर्म सभा को बताया
जैन गजट पेपर सबसे प्राचीन जैन समाज का पेपर है 128 वर्षों से जैन साधुओं के समाज चातुर्मास के मुख्य प्रवचनों को प्रमुखता से प्रकाशित करने वाला यह पहला पेपर है
यह साधारण पेपर नहीं है इसमे साधु की वाणी प्रकाशित होने वाला पेपर है इसे घर-घर मगाने पर पर बच्चों को पढ़ने में बहुत ज्ञान की प्राप्ति होती है यह जैन समाज का पहला पेपर है इस पेपर को प्रत्येक परिवार में मंगाकर इसका धर्म लाभ प्राप्त करना चाहिए
भारतवर्ष के जितने भी दिगंबर संत आर्यिका है उनके सभी समाचार इस पेपर से जानकारी प्राप्त होती है
णमोकार मंत्र के विधान में प्रज्ञान सागर महाराज ने बताया इसी विधान से ऊंचा कोई विधान नहीं है णमोकार मंत्र से ऊंचा कोई मंत्र नहीं है संसार के प्राणी की संसारी बाधाऐ इस मंत्र को श्रद्धा पूर्वक जपने से हमेशा हमेशा के लिए परेशानियां दूर हो जाती है ऐसा मुनि ने उद्बोधन में बताया
समाज द्वारा जैन गजट संवाददाता द्वारा ्पत्रिका को भेंट किया
बिस पथ समाज के अध्यक्ष कमल कुमार मारवाड़ा. देवेंद्र कुमार जैनएडवोकेट संजय कुमार मारवाड़ा
विनोद कुमार मारवाड़ा महावीर सरावगी अशोक अध्यापक ललित जैन पारस मोडीका नरेंद्र हरसोला ज्ञानचंद जैन हरसोला समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने जैन गजट पेपर मुनि श्री को भेंट किया
महावीर कुमार सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha