आचार्यश्री को सह संपादक द्वय ने जैन गजट के नवीन अंक की प्रति भेंट की
बांसवाड़ा, राजस्थान। परम पूज्य चारित्र चक्रवर्ती आचार्य श्री शांतिसागर जी महाराज की परंपरा के पंचम पट्टाचार्य वात्सल्य वारिधि आचार्य श्री वर्द्धमान सागर जी महाराज को साप्ताहिक ‘जैन गजट’ लखनऊ के नवीन अंक को पत्र के मानद सह संपादक द्वय डॉ. सुनील जैन संचय ललितपुर व
राजेन्द्र जैन महावीर सनावद ने 17 जून 2024 को खांदू कॉलोनी बाँसवाड़ा, राजस्थान में भेंट कर आशीर्वाद ग्रहण किया।
इस मौके पर पूज्य आचार्यश्री ने जैन गजट के लिए अपना मंगल आशीर्वाद प्रदान किया। सुझाव और मार्गदर्शन दिए। उन्होंने कहा कि जैन गजट शताधिक वर्षों से प्रभावना का अच्छा कार्य कर रहा है। महासभा का मुख्य साप्ताहिक जैन गजट आज भी अपनी महत्वपूर्ण उपयोगिता समाज में बनाए है।
चारित्र चक्रवर्ती आचार्य प्रवर श्री शांतिसागर जी महाराज के आचार्य पद प्रतिष्ठापना के शताब्दी वर्ष पर भी जैन गजट आचार्यश्री के महत्वपूर्ण प्रसंगों को निरंतर प्रकाशित कर रहा है।
सह संपादक द्वय ने जैन गजट के नए कलेवर के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर मुनि श्री हितेन्द्रसागर जी महाराज ने भी जैन गजट की सराहना की तथा सुझाव प्रदान किए।