जैन गजट को मिला गणिनी आर्यिका स्वस्तिभूषण माता जी का मंगल आशीर्वाद

0
57
मुनिश्री को सह संपादक द्वय डॉ सुनील संचय, राजेंद्र व महावीर ने जैन गजट के नवीन अंक की प्रति भेंट की
केशोरायपाटन,  राजस्थान। अतिशय क्षेत्र केशोराय पाटन जिला बूंदी में परम पूज्या गणिनी आर्यिका स्वस्ति भूषण माता जी को 9 जून 2024 को साप्ताहिक ‘जैन गजट’ लखनऊ के नवीन अंक को पत्र के मानद सह संपादक द्वय राजेन्द्र महावीर सनावद एवं डॉ. सुनील जैन संचय ललितपुर तथा जैन पत्रकार महासंघ के अधिवेशन में उपस्थित जैन गजट के संवाददाताओं ने जैन गजट के नवीन अंक का विमोचन कर अंक माता जी भेंट कर आशीर्वाद ग्रहण किया।
इस मौके पर पूज्या माता जी ने जैन गजट के लिए अपना मंगल आशीर्वाद प्रदान किया। सुझाव और मार्गदर्शन दिए। उन्होंने कहा कि जैन गजट शताधिक वर्षों से प्रभावना का अच्छा कार्य कर रहा है। जैन गजट अच्छी खबरों और अच्छे लेखों के लिए जाना जाता है।
सह संपादक  ने जैन गजट के नए कलेवर के बारे में जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here