जैन गजट को मिला आचार्य श्री वसुनंदी जी महाराज का मंगल आशीर्वाद
आचार्यश्री को सह संपादक डॉ. सुनील जैन संचय ने जैन गजट के नवीन अंक की प्रति भेंट की
अजमेर, राजस्थान। राजस्थान के अजमेर शहर के जिनशासन तीर्थक्षेत्र में विराज परम पूज्य आचार्य श्री वसुनंदी जी महाराज को रविवार 13 अप्रैल 2025 को साप्ताहिक ‘जैन गजट’ लखनऊ के नवीन अंक को पत्र के मानद सह संपादक डॉ. सुनील जैन संचय ललितपुर ने भेंट कर आशीर्वाद ग्रहण किया।
इस मौके पर पूज्य मुनिश्री ने जैन गजट के लिए अपना मंगल आशीर्वाद प्रदान किया। सुझाव और मार्गदर्शन दिए। उन्होंने कहा कि जैन गजट शताधिक वर्षों से प्रभावना का अच्छा कार्य कर रहा है। जैन गजट अच्छी खबरों और अच्छे लेखों के लिए जाना जाता है।
सह संपादक ने जैन गजट के नए कलेवर के बारे में जानकारी दी।
संलग्न : फ़ोटो