लखनऊ। श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर सआदतगंज लखनऊ में आयोजित मेरी…मेरी भावना अनुशीलन राष्ट्रीय विद्वत् संगोष्ठी में 19 अक्टूबर 2024 को महासभा के शताधिक वर्ष प्राचीन जैन गजट साप्ताहिक के नवीन अंक का विमोचन संगोष्ठी में उपस्थित डॉ० श्रेयांस कुमार जैन बड़ौत (अध्यक्ष अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन शास्त्री परिषद ),डॉ० जयकुमार जैन मुजफ्फरनगर (अधिष्ठाता श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर,जयपुर),प्रोफेसर श्रीयांस सिंघई जयपुर (राष्ट्रीय संस्कृत विश्विद्यालय जयपुर सेवानिवृत्त प्रोफेसर) , ब्रह्मचारी जयकुमार निशांत टीकमगढ़ महामंत्री अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन शास्त्री परिषद ),प्रोफेसर अशोक कुमार जैन वाराणसी (अध्यक्ष-अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन विद्वत् परिषद) , प्रोफेसर अभय कुमार जी जैन लखनऊ
(उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश शोध संस्थान लखनऊ) , पंडित विनोद जैन रजवांस (उपाध्यक्ष अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन शास्त्री परिषद), ब्र० डॉ० अनिल जैन ( प्राचार्य आचार्य संस्कृत महाविद्यालय सांगानेर) जयपुर,डॉ० विमल जैन जयपुर,प्रोफेसर अनेकांत जैन दिल्ली (प्रोफेसर लाल बहादुर संस्कृत विश्विद्यालय दिल्ली) , पंडित पवन जैन दीवान सागर (उपाध्यक्ष अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन शास्त्री परिषद ), डॉ०पंकज जैन इंदौर, डॉ० आनंद जैन वाराणसी (सह आचार्य काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी),डॉ० सोनल कुमार जैन ( संयुक्तमंत्री अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन शास्त्री परिषद) दिल्ली, डॉ० बाहुबली जैन इंदौर,पं० प्रद्युम्न शास्त्री जयपुर,डॉ० राजेश शास्त्री ललितपुर,मनीष विद्यार्थी , पंडित प्रिंस शास्त्री लखनऊ आदि के कर कमलों से किया गया।
विमोचन जैन गजट के सह संपादक द्वय डॉ. सुनील जैन संचय ललितपुर व राजेन्द्र जैन महावीर सनावद ने सम्पन्न कराया।
इस अंक में परम पूज्य मुनि श्री सुप्रभ सागर जी महाराज के 16वे दीक्षा दिवस पर विशेष आलेख प्रकाशित किया गया है।
-डॉ सुनील जैन संचय, सह संपादक