
जैन गजट के विकास–संवर्द्धन पर महासभा अध्यक्ष से सह-संपादकों की महत्वपूर्ण भेंट
दिल्ली। अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा के दिल्ली स्थित कार्यालय में 12 जनवरी 2026 को महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रेष्ठी श्री गजराज जी गंगवाल से महासभा के प्रमुख साप्ताहिक पत्र ‘जैन गजट’ के सह-संपादक द्वय डॉ. सुनील संचय (ललितपुर) एवं श्री राजेन्द्र महावीर (सनावद) ने शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर जैन गजट (साप्ताहिक) की वर्तमान स्थिति, भूमिका तथा भविष्य की दिशा पर सार्थक चर्चा की गई। बैठक में पत्र के विकास, संवर्द्धन एवं प्रभाव विस्तार के लिए आगामी समय में एक विशेष बैठक आयोजित करने पर भी विचार-विमर्श हुआ। प्रस्तावित बैठक में जैन गजट के संपादक मंडल के साथ-साथ देशभर के संवाददाताओं एवं जैन पत्रकारों को आमंत्रित करने की सहमति बनी, जिससे पत्र को और अधिक सशक्त, समसामयिक एवं प्रभावी बनाया जा सके।
उल्लेखनीय है कि जैन गजट साप्ताहिक पत्र 1 दिसम्बर 1895 से निरंतर लखनऊ कार्यालय से प्रकाशित हो रहा है और यह जैन समाज की वैचारिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक चेतना का एक ऐतिहासिक व विश्वसनीय माध्यम रहा है।











