(रत्नेश जैन रागी बकस्वाहा)
सागर / – यहां के एक होटल के विशाल सभामंडप में आयोजित जैन इंजीनियर्स सोसायटी के सागर चैप्टर के शपथ ग्रहण समारोह में नव निर्वाचित पदाधिकारीयों ने समाज और इंजीनियरिंग क्षेत्र में अपनी जिम्मेदारियों को निष्ठा पूर्वक निभाने की शपथ ली ।
इस गरिमामय समारोह में नव निर्वाचित अध्यक्ष इंजी. संजीव जैन व सचिव इंजी. प्रासुक सांधेलिया सागर ने अपनी जिम्मेदारियों को लेकर समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के साथ ही समाज कल्याण में भी योगदान देने की बात कही । इसके अलावा उपाध्यक्ष इंजी. वर्धमान मलैया व इंजी. अमन जैन सहित अन्य पदाधिकारीयों ने शपथ ली और आने वाले कार्यकाल के लिए अपनी योजनाएं प्रस्तुत की ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि सागर क्षेत्र के विधायक शैलेंद्र जैन ने अपने संबोधन में जैन इंजीनियर्स सोसायटी की सराहना करते हुए नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और आशा व्यक्त की कि सागर चैप्टर जैन समुदाय के इंजीनियर्स के बीच सहयोग और नवाचार को मजबूत करेगा । इस मौके पर उद्योगपति व वरिष्ठ समाजसेवी दिनेश मलैया , बीटीआईआरटी ग्रुप के चेयरमेन सन्तोष कुमार जैन घड़ी सहित समाज के कई जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व गणमान्य महानुभाव और इंजीनियरों ने भाग लिया एवं इस कार्यक्रम में जैन इंजीनियर्स सोसायटी के भोपाल एवं इंदौर से सीनियर मेंबर उपस्थित रहे ।
जैन तीर्थ नैनागिरि के अध्यक्ष सुरेश जैन आईएएस ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की , उन्होंने इस सोसायटी के पदाधिकारीयों से सागर संभाग के जैन तीर्थों के संरक्षण और सर्वतोमुखी विकास में सतत प्रोफेशनल योगदान देने की कामना की । उन्होंने इंजी. प्रासुक सांधेलिया सांधेलिया द्वारा नैनागिरि में आधुनिक सुविधाओं सहित ” बरदत्त विश्राम भवन ” तथा षटखण्डागम श्रुत मंदिर सहित गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कराने पर सराहना की । इसके अलावा नैनागिरि ट्रस्ट कमेटी के मंत्री राजेश रागी, प्रबंध समिति के अध्यक्ष डा.पूर्णचंद्र, मंत्री देवेन्द्र लुहारी, द्रोणगिरि क्षेत्र के अध्यक्ष कपिल मलैया, ट्रस्ट कमेटी के मंत्री सुनील घुवारा व प्रबंध समिति के मंत्री सनत कुटौरा सहित अनेक संस्था समितियों के पदाधिकारियों ने बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की है।
🙏 वरिष्ठ पत्रकार राजेश जैन रागी रत्नेश जैन बकस्वाहा