जैन धरोहर दिवस धर्मोदय तीर्थ क्षेत्र गंभीरा पर मनाया

0
3

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
28 अप्रैल 2025 रविवार को
आचार्य 108 धर्मसागर जी महाराज की जन्मस्थली ग्राम गंभीरा में
कार्यकारिणी के अध्यक्ष पदम जी जैन नगर फोर्ट मंत्री कमलेश सौगानी सदस्य सुरेंद्र मित्तल पलाई
अन्य कहीं सदस्यों ने भारतवर्ष भारतवर्ष दिगंबर जैन महासभा के अध्यक्ष स्वर्गीय निर्मल कुमार जैन सेठी की चतुर्थ स्मृति दिवस पर
मंत्री कमलेश जैन सोगानी ने बताया
स्वर्गीय सेठी जी धर्म के कार्यों में अग्रसर रहकर अपनी भागीदारी निभाते थे उन्होंने विदेशों में जाकर भी धर्म की खोजबीन कर महावीर के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचा है दिगंबर साधु साध्वी को पैदल विहार करने में काफी परेशानियां उत्पन्न होती थी उसके लिए सरकार से कहकर पैदल चलने पर सुचारु व्यवस्था बनाई थी
उन्होंने यह भी बताया की काफी पुराने जिण क्षिण मंदिरों को उन्होंने अपने कार्यकाल में व्यवस्थित ढंग से सहयोग प्रदान कर नवनिर्माण भी कराया
नैनवा के कोटिया जी के जैन मंदिर में भी जैन धरोहर दिवस मनाया
खंडेलवाल सरावगी समाज तेरापंथ जैन मंदिर नैनवा में भी जैन धरोहर दिवस मनाया गया
जैन परिवारों के गरीब तबके परिवारों के छात्र-छात्राओं के पढ़ाई के लिए पूर्ण सहयोग कर उनको बाहर भेजने में अपना पूरा सहयोग प्रदान किया
25 वर्षों तक लगातार ऐसे बहुत बड़े अध्यक्ष पद पर रखकर जैन धर्म को गति प्रदान अपने की
जैन साधु की आहार बिहार की व्यवस्था में आप अग्रसेन रहकर आपने अनोखी पहचान बनाई
इस अवसर पर संपूर्ण कार्यकारिणी ने आपके अनोखे कार्य को याद कर जैन धरोहर दिवस मनाया
महावीर कुमार जैन सरावगी दिगंबर जैन समाज प्रवक्ता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here