जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ के जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव पर जयपुर शहर के अस्पतालों में जैन समाज के मरीजों के लिए सुनील सागर युवा संघ एवं विश्व जैन संगठन के तत्वावधान में निशुल्क: भोजन सेवा का किया शुभारंभ

0
6

फागी संवाददाता

जयपुर
जैन धर्म के बीसवें में तीर्थंकर महावीर आदिनाथ के जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव पर जैनाचार्य 108 श्री सुनील सागर जी महाराज के पावन आशीर्वाद से श्री सुनील सागर युवा संघ (रजिस्टर्ड )भारत एवं विश्व जैन संगठन जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में जयपुर शहर के अस्पतालों में भर्ती जैन समाज के मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए जैन भोजन सेवा का 23 मार्च2025 को निःशुल्क शुभारंभ किया गया है विश्व जैन संगठन जयपुर शाखा केअध्यक्ष बाबूलाल ईटूंन्दा ने बताया कि जैन समाज के लोगों का जयपुर के एवं बाहर से अस्पतालों में इलाज कराने के लिए आने वालों को शुद्ध एवं सात्विक भोजन के लिए परेशान होना पड़ता था। इसके अलावा अष्टमी एवं चतुर्दशी को भी विशेष नियम होने के कारण अस्पतालों में भर्ती लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता था। लेकिन इस सेवा के शुरू होने के बाद अब जैन समाज के लोगों को शुद्ध एवं सात्विक जैन भोजन उपलब्ध हो सकेगा,जैन भोजन सेवा शुभारंभ का कार्यक्रम श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर गोदीकान सांगानेर में किया गया।इस अवसर पर श्री सुनील सागर युवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विकास जैन बडजात्या एवं विश्व जैन संगठन जयपुर शाखा के अध्यक्ष श्री बाबूलाल जैन ईटून्दा ने हेल्पलाइन नंबर 7240401008 को जारी किया,इस अवसर पर जैन समाज के श्रेष्ठि परिवार श्रीमान गजेंद्र जैन, अजय जैन प्रवीन जैन बडजात्या परिवार भी उपस्थित रहे, कार्यक्रम में अशोक जैन गुढ़ाचंद्रजी एवं डॉ हिमांशु जैन ने लोगो को अवगत कराया कि सेवा का लाभ लेने के लिए आपको सुबह के खाने के लिए 9 बजे तक एवं शाम के खाने के लिए दोपहर में 3 बजे तक हेल्पलाइन नंबर पर सूचित करना पड़ेगा।
कार्यक्रम की शुरुआत में मंगलाचरण प्रियंका जैन बिंदायका, खुशबू जैन ठोलिया, विनीता जैन, मीनू जैन बिलाला एवं चारू जैन द्वारा किया गया,इस सेवा को शुभारंभ करते हुए जैन भोजन थालियों को जयपुर के अस्पतालों में वितरित किया गया। इस मौके पर संस्था के सदस्य कमलेश जैन, विशाल जैन ठोलिया, सुधीर जैन अजमेरा, मनोज जैन बिलाला, वैभव जैन, राखी जैन, आशीष जैन पाटनी एवं दीपेश जैन बिंदायका मौजूद रहे।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here