अजमेर 26 अगस्त, 2025 श्री अ.भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा अजमेर संभाग के महामंत्री कमल गंगवाल व संयोजक संजय कुमार जैन ने बताया कि पूरे भारतवर्ष में दिगम्बर जैन समाज द्वारा भाद्रपद शुक्ल तृतीया को रोटतीज का पर्व बडे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।
गंगवाल व जैन ने बताया आज के दिन जैन महिलायें व्रत रखती है तथा 24 भगवान की विषेष पूजा अर्चना करती है । इस पर्व का उदेष्य सुखी विवाहित जीवन और परिवार की समृद्वि की कामना करना । रोटतीज पर जैन घरो में विषेष रूप से रोट, तुरई की सब्जी, मिर्ची, खीर, बुरा शक्कर के साथ आने वाले विषिष्ट अतिथियों परिवारजन द्वारा खिलाया व खाया जाता है । यह परम्परा सदियों से चली आ रही है ।
डाॅ. राजकुमार गोधा ने बताया कि सुख शान्ति एवं समृद्वि के प्रतीक का पर्व है रोटतीज दिगम्बर जैन समाज में आज के दिन विषेष रूप से आगुन्तकों को बुलाकर रोट व तुराई तथा व्यंजन परोसे जाते है तथा मन्दिरजी में भी भगवान के समक्ष समर्पित किया जाता है ।
विजय पांडया व मनीष पाटनी ने बताया कि आगामी दिनांक 28 अगस्त से पर्यूषण पर्व के प्रांरभ दसलक्षण व्रत की स्थापना उत्तम मार्दव (उत्तम क्षमा) धर्म पर सभी मन्दिरजी चैत्यालयो में विषेष कलषाभिषेक व वृहहषान्तिधारा, व्रत उपवास जिनमें तीन उपवास, पांच उपवास, दस उपवास की तपस्या प्रारंभ करेंगें । सांय सामूहिक महाआरती व जिन धर्म पर धार्मिक प्रववन व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगें ।
क्मल गंगवाल – 9829007484
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha