जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ के जन्मकल्याणक पर हुए भगवान के अभिषेक एवं विधान

0
17

बूंदी, 24 मार्च। जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान के आदिनाथ के जन्मकल्याणक महोत्सव पर बून्दी शहर एवं सिलोदय अतिशय क्षेत्र पर विभिन्न प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस क्रम में दिगम्बर जैन खण्डेलवाल सरावगी समाज संस्थान बून्दी द्वारा सोत्यापाडा में स्थित आदिनाथ मंदिर से प्रातः 8 बजे प्रभात फेरी निकाली गई जो पुरानी बून्दी शहर के सभी जिनालयों में दर्शन करते हुए चौगान जैन आश्रम परिसर में स्थित आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पर पहुंची। प्रभात फेरी में बच्चे, पुरुष व महिलाएं पचरंगी ध्वज लेकर चल रहे थे तथा जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ के जयकारे लगाते चल रहे थे। प्रभात फेरी के समापन के बाद चौगान जैन आश्रम में स्थित भगवान के पूजन, अभिषेक व शांतिधारा की गई।
इस अवसर पर खण्डेलवाल सरावगी समाज संस्थान के अध्यक्ष संतोष पाटनी, मंत्री योगेन्द्र जैन, आदिनाथ जयंती महोत्सव के संयोजक प्रमोद गंगवाल, सकल जैन समाज के संरक्षक ओमप्रकाश बडजात्या, जिला सरावगी समाज के मंत्री राजेन्द्र छाबडा, जिला कोषाध्यक्ष रमेश बडजात्या, नरेश बाकलीवाल, कैलाश पाटनी, चन्द्रेश छाबडा सहित समाज के महिला-पुरुष शामिल थे।
इसी क्रम में देवपुरा में स्थित संभवनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में 24 घंटे का भक्तामर पाठ किया गया। समापन पर भगवान के अभिषेक व शांतिधारा, पूजन एवं भक्तामर विधान किया गया। इन धार्मिक कार्यक्रमों में देवपुरा दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष विनोद कोट्या, मंत्री ओमप्रकाश ठग, सीमा कोट्या, सीमा ठग सहित कई महिलाएं व पुरुष उपस्थित थे।
बून्दी शहर से 8 किमी दूर स्थित सिलोर ग्राम के सिलोदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र समिति के तत्वावधान में प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान का जन्म एवं तपकल्याणक महोत्सव धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया गया। जिसमें प्रातः आदिनाथ भगवान का 108 कलशों से मस्तकाभिषेक, शांतिधारा एवं पूजन की गई। दोपहर को संगीतमय भक्तामर मंडल विधान किया गया। विधान में इन्द्र बनने तथा मुख्य शांतिधारा करने का पुण्यार्जक मनोज कोट्या अलोद वाले, द्वितीय शांतिधारा के पुण्यार्जक सुनील सेठिया, तृतीय शांतिधारा के पुण्यार्जक अमित जैन, एडवोकेट संजय जैन, महावीर धनोप्या बून्दी को मिला तथा वार्षिक शांतिधारा महेन्द्र काला द्वारा अपना नाम दिया गया। जिसमें भगवान के माल को पहनने का सौभाग्य नरेन्द्र कोट्या, राजेन्द्र कोट्या को प्राप्त हुआ। विधान क्षेत्र के प्रतिष्ठाचार्य मयंक शास्त्री द्वारा संपन्न कराया गया।
भगवान के जन्म कल्याणक महोत्सव पर सिलोदय अतिशय क्षेत्र तीर्थ समिति के अध्यक्ष टीकम जैन, मंत्री सुनील जैन, बघेरवाल संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष महेन्द्र हरसौरा सहित कई श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
रविन्द्र काला
जैन गजट संवाददाता, बून्दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here