जैन धर्म के महान राष्ट्र संत आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महामुनिराज की प्रथम समाधि स्मृति दिवस पर जैन समाज और आचार्य विद्यासागर पाठशाला के द्वारा कोडरमा में विराजमान

0
12

जैन मुनि श्री 108 शास्वत सागर जी महाराज के सानिध्य में श्री दिगम्बर दोनों जैन मंदिर में समाधि महोत्सव के रूप में मनाया समाज की महिलाएं पुरुष बच्चों ने आचार्य श्री विद्यासागर जी के जीवन उनके आदर्शों पर नाट्य मंचन आदि कई सांस्कृतिक कार्यक्रम किया प्रातः दोनों मंदिर जी मे महमस्तिकाभिषेक ओर विशेष विश्व शांति धारा किया गया जिसका सौभाग्य सुरेंद्र सौरभ काला परिवार को प्राप्त हुआ भगवन का विशेष पूजन सुबोध-आशा गंगवाल के द्वारा संगीतमय पूजन करते हुवे आचार्य के 36 गुणों का ब्याख्यान करते हुवे 36 अर्घ ओर श्री फल गुरु चरणों मे समर्पित किया गया ।आज के पूजन सामग्री के दातार संजय-बबिता गंगवाल परिवार को प्राप्त हुआ।इसके बाद जैन बड़ा मंदिर से एक जुलूस निकाला गया जो नगर भर्मण कर जैन मंदिर ने समापन हुआ रास्ते मे श्रद्धालु भक्तजन महिला पुरुष बच्चे आचार्य श्री विद्यासागर जी का उद्घोष जयकारा ,गुरुदेव के द्वारा आजीवन नमक, मीठा,ड्रायफ्रूट्स, दही, आदि कई त्याग का बेनर लेकर चल रहे थे राष्ट्रीय निर्माण और भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए आचार्य श्री विद्यासागर जीने अपनी पूरी जिंदगी लगा दी उनका एक ही अभियान था इंडिया नही भारत बोलो,गोशाला की स्थापना,हतकरघा को बढ़ावा देना बालिकाओं के लिए विश्वविद्यालय की स्थापना जैसे बहुत से कार्य का अभियान की शुरूआत गुरुदेव के द्वारा किया गया हैं। आज उनके पुण्य स्मृति दिवस पर राष्ट्र के लिए उनके द्वारा किए गए आदर्श को प्रयासों को याद किया गया समाज के मंत्री नरेंद्र झाझंरी ने कहा कि कहा कि जैन संत आचार्य विद्यासागर सभी धर्म के लोगों में पूजनीय थे सत्य अहिंसा और भारतीय संस्कृति के प्रतीक थे उनकी समाधि पर उनके द्वारा बताए गए रास्तों पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि है समाजसेवी सुरेश झाझंरी एवं पार्षद पिंकी जैन ने भारत सरकार से उन्हें भारत रत्न देने की अपील की सुशील छाबड़ा राज छाबड़ा सुरेंद्रकाला ,जय कुमार गंगवाल कमल सेठी सुरेश सेठी प्रदीप छाबड़ा ,सुनीता सेठी, ईशा सेठी,नीलम सेठी, समाज के मीडिया प्रभारी नवीन जैन राजकुमार अजमेरा ने पूज्य आचार्य की समाधि पर अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि प्रकट की रात्रि जैन मंदिर में गुरुदेव के विनयांजलि सभा की समाप्ति के बाद मंदिर में महाआरती के बाद समाज के सभी श्रद्धालु भक्तजनो ने झंडा चौक पर दीपक प्रज्वलित किया।सभी कार्यक्रम में जैन समाज,जैन महिला संगठन,जैन युवक समिति के साथ श्री दिगम्बर जैनाचार्य विद्यासागर प्रामाणिक पाठशाला झुमरी तिलैया कोडरमा झारखंड की शिक्षिकाएं एवं बच्चों द्वारा
कार्यक्रम की रूपरेखा संयोजिका सुनीता सेठी का सहयोग रहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here